
दाऊद इब्राहिम को पीटने वाले डॉन करीम लाला ने क्यों की थी हेलन की मदद
Karim Lala Helped Helen: बॉलीवुड की मशहूर डांसर और अभिनेत्री हेलन की निजी जिंदगी हमेशा ही चर्चा में रही है। साल 1981 में सलमान खान के पिता सलीम खान से निकाह करने से पहले, उन्होंने फिल्ममेकर प्रेम नारायण अरोड़ा (पी एन अरोड़ा) से शादी की थी। एक नई किताब में खुलासा हुआ है कि इस शादी में हेलन ने काफी दुख झेले और उनके पति ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। उस मुश्किल घड़ी में, मुंबई के पहले अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला ने उनकी मदद की थी।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया द्वारा लिखी गई किताब ‘व्हेन इट ऑल बिगन: द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ द अंडरवर्ल्ड’ में यह किस्सा विस्तार से बताया गया है। किताब में बताया गया है कि कैसे करीम लाला, जिसने लगभग 30 साल तक अंडरवर्ल्ड पर राज किया और जिससे दाऊद इब्राहिम भी डरता था, ने दिलीप कुमार के एक नोट के बाद हेलन को उनकी संपत्ति वापस दिलाई।
बर्मा से भागकर मुंबई (तब बंबई) आई हेलन ने आर्थिक तंगी के कारण 1950 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और जल्द ही सबसे सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगीं। हालांकि, उन्होंने खुद से कहीं ज्यादा उम्र के पी एन अरोड़ा से रिश्ता बनाया और अपनी सारी संपत्ति और पैसों का कंट्रोल उन्हीं के हाथ में दे दिया। किताब के अनुसार, हेलन को 1958 में पहला ब्रेक मिला। जैसे-जैसे हेलन का करियर चमका, उनके पति, जो अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, उन्होंने हेलन को प्रताड़ित करना और बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने एक्ट्रेस को उनकी ही संपत्ति देने से इनकार कर दिया और उन्हें घर से बेदखल कर दिया।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन के अश्लील डीपफेक वीडियो पर हाई कोर्ट सख्त, वीडियो पर लगाई रोक
हताश होकर हेलन ने अपने करीबी दोस्त, एक्टर दिलीप कुमार और लेखक-एक्टर सलीम खान से मदद मांगी। दिलीप कुमार जब सीधे करीम लाला से संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने डॉन के नाम एक नोट लिखा और हेलन को उसे लेकर करीम लाला के दरबार में जाने को कहा। किताब में बताया गया है कि जब करीम लाला ने एक मशहूर हस्ती को अपने दरबार में इंतजार करते देखा और दिलीप कुमार का नोट पढ़ा, तो उन्होंने हेलन को अपनी पत्नी फातिमा के पास ले जाने को कहा। बाद में हेलन ने उन्हें अपनी पूरी समस्या बताई।
करीम लाला, जो अफगानिस्तान में अब्दुल करीम शेर खान के रूप में पैदा हुआ था और 1920 के दशक में बॉम्बे का खूंखार क्राइम बॉस बन गया था, वह महिलाओं की बहुत इज्जत करता था। हेलन की कहानी सुनकर उसे यकीन हो गया कि वह सच कह रही हैं। डॉन ने उनसे वादा किया कि उन्हें उनका घर वापस मिल जाएगा और उन्हें कुछ घंटों बाद वहाँ पहुंचने को कहा। हेलन हैरान रह गईं, जब वह घर लौटीं, तो उनके पति पी एन अरोड़ा घर छोड़कर जा चुके थे। वह हेलन की सारी संपत्ति और चीजें वहीं छोड़ गए थे और घर की चाबी गार्ड को दे दी थी।






