Harshvardhan Rane ‘deactivated’ Twitter handle, said- ‘Want to focus on career…’: अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ‘डिएक्टिवेट’ यानी बंद कर दिया है क्योंकि वह अपनी ‘कला और शिल्प’ पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। अभिनेता (37) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य 2022 को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का है। राणे ने लिखा, ‘‘ मैंने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। ट्विटर की मेरी यात्रा अच्छी रही लेकिन मैं अपनी कला और शिल्प तथा करियर पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं। मैं 2022 को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।”
‘अनामिका’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘पलटन’ और ‘तैश’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके राणे जुलाई में नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में नजर आए थे। (bhasha)