Harshvardhan Rane and Sonam Bajwa Chemistry: एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इन दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म रोमांस और इमोशंस से भरपूर बताई जा रही है। गुरुवार को फिल्म के नए गाने ‘मेरा हुआ’ का टीजर रिलीज किया गया, जिसे देखकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।
‘मेरा हुआ’ गाने के टीजर में हर्षवर्धन राणे बेहद इमोशनल और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। बारिश के मौसम में वह अपनी प्रेमिका का हाथ पकड़कर भीड़ के बीच ले जाते दिखते हैं। इस सीन ने गाने को और ज्यादा रोमांटिक बना दिया है। झलक से साफ है कि फिल्म की कहानी में गहरे इमोशंस और रोमांस की अहम भूमिका रहने वाली है।
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, जो रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें प्यार, नफरत और दिल टूटे आशिक की भावनाओं को बखूबी दिखाया गया है। कहानी मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने मिलकर लिखी है, जो दर्शकों को एक गहरे इमोशनल सफर पर ले जाने का वादा करती है।
इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा पहली बार ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में नजर आने वाले हैं। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस में खासा उत्साह है। फिल्म पहले 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 21 अक्टूबर तय की गई है। फिल्म का निर्माण अंशुल गर्ग के बैनर देसी म्यूजिक फैक्टरी के तहत किया जा रहा है और इसके सह-निर्माता राघव शर्मा हैं।
ये भी पढ़ें- फराह खान ने खोला राज, बोलीं- ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाना गफूर सिर्फ एक दिन में किया शूट
हर्षवर्धन राणे इस वक्त एक और फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सादिया खातीब नजर आएंगी। वहीं, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ उनके करियर की एक अहम रोमांटिक फिल्म साबित हो सकती है। ‘मेरा हुआ’ गाने को गायक अंकर आर. पाठक ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। खास बात यह है कि अंकर ने इस गाने का संगीत भी खुद ही कंपोज किया है। गाने के बोल सचिन उर्मतोश ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं। टीजर रिलीज होते ही दर्शकों में गाने के फुल वर्जन का इंतजार और भी बढ़ गया है।