हंसल मेहता ने सैयारा की तारीफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hansal Mehta Saiyaara Movie Review: फिल्म निर्देशक हंसल मेहता अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अक्सर अपने विचार साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उन्हें पुराने दौर की उस बॉलीवुड की याद दिलाती है, जो सादगी, सही भावनाओं और बेहतरीन म्यूजिक के लिए जानी जाती थी।
हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के मुख्य अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वे हर तरह की फिल्में पसंद करते हैं, न कि केवल वही जो उनके स्वाद से मेल खाती हों। उन्होंने फिल्म को सच्चे प्रेम की एक बेहतरीन मिसाल बताया। मेहता ने खासतौर पर अहान और अनीत की केमिस्ट्री की तारीफ की और कहा, “अहान की शालीनता और अनीत की सहज अभिव्यक्ति दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान बांधे रखती है। यह वही असली स्टारडम है, जहां किरदारों की सादगी स्क्रीन पर दमकती है।”
‘सैयारा’ की कहानी को लेकर हंसल मेहता ने बताया कि इसमें अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारी को एक रूपक के रूप में पेश किया गया है, जो फिल्म को गहराई और संवेदनशीलता प्रदान करता है। उन्होंने फिल्म के संवाद, सिनेमाटोग्राफी और हर सीन की गहराई की भी सराहना की। निर्देशक मोहित सूरी द्वारा तैयार किया गया संगीत उन्हें विशेष रूप से पसंद आया। मेहता ने कहा, “हर गाना दिल को छूने वाला है, और यह फिल्म का एक अहम आकर्षण बनता है।”
हालांकि, हंसल ने यह भी माना कि फिल्म की कुछ सहायक भूमिकाएं कमजोर थीं और पिता-पुत्र के रिश्ते को और अधिक प्रभावशाली तरीके से पेश किया जा सकता था। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की रोमांटिक कहानी इतनी दमदार है कि यह सभी कमियों को पीछे छोड़ देती है।
ये भी पढ़ें- The Trial Season 2 में काजोल के साथ शीबा चड्ढा मचाएंगी धमाल, जानें कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
हंसल मेहता ने अंत में लिखा, “सैयारा एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो भव्यता और सादगी का अनूठा मेल पेश करती है। यह फिल्म आपको मुस्कुराने, गुनगुनाने और फिर से प्यार की सादगी को महसूस करने पर मजबूर करती है। ऐसी फिल्में आजकल कम देखने को मिलती हैं।” बता दें, ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म दर्शकों के बीच प्यार की सादगी को सेलिब्रेट करती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)