गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने किया खुलासा, कुछ खास स्टार किड्स को ही मिलता है काम
मुंबई: बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बॉलीवुड के कुछ खास लोगों पर भड़की हुई नजर आ रही हैं। दरअसल उनकी बेटी टीना आहूजा काफी समय से फिल्मों में काम पाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई भी फिल्म में काम करने का मौका नहीं दे रहा है। इसी पर टीना आहूजा की मां सुनीता आहूजा ने बॉलीवुड के कुछ लोगों पर कुछ खास स्टार किड्स को ही काम देने का आरोप लगाया है और वह बॉलीवुड में नेपोटिज्म बंद करने की मांग करते हुए नजर आई हैं। आइए जानते हैं इस विषय पर उन्होंने क्या कुछ कहा है।
सुनीता आहूजा ने ‘हिंदी रश’ से बातचीत करते हुए बताया कि अगर उसके लिए अच्छा काम आता है तो वह क्यों नहीं करेगी। आप लोग मौका तो दो काम करने का। नेपोटिज्म बंद करो ना। दूसरे लोगों को भी काम करने का मौका चाहिए। आप एक ही ग्रुप के सबको… वही ग्रुप में काम में होता है। बाहर भी तो देखो लोग और भी बैठे हैं। अभी भी वह काम करने के लिए तैयार हैं। काम मिलेगा वह करेगी, उसको शौक भी बहुत है काम करने का, इतना ही नहीं सुनीता नहीं यह भी कहा कि बॉलीवुड में वही टिका रहता है जो उसे गुट का हिस्सा है। जो उस गुट के नहीं है उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। सुनीता ने कहा कि सभी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए। इन गुटों के बाहर इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं जो मौके का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें पूछा भी नहीं जाता।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन की वजह से धर्म प्रोडक्शन में अर्जुन कपूर को नहीं मिल रहा है काम
टीना आहूजा के काम की अगर बात करें तो साल 2015 में उन्होंने ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद टीना को कोई भी मौका नहीं मिला। अब टीना आहूजा को लेकर सुनीता आहूजा की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है और कहीं ना कहीं सुनीता आहूजा ने यह जताया है कि उनकी बेटी स्टार किड होने के बावजूद नेपोटिज्म का शिकार हो रही है। उसके साथ बाहरी लोगों की तरह बर्ताव किया जा रहा है और इसी वजह से सुनीता आहूजा भड़की हुई नजर आ रही हैं।