कृष्णा अभिषेक (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: कॉमेडी की दुनिया में नाम कमाने वाले कृष्णा अभिषेक को आज हर कोई ‘द कपिल शर्मा शो’ के किरदार ‘सपना’ के नाम से पहचानता है। मगर क्या आप जानते हैं कि सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, कृष्णा ने अभिनय के क्षेत्र में भोजपुरी सिनेमा में भी अच्छी खासी पहचान बनाई है। जी हां, अपने मामा गोविंदा की तरह बहुप्रतिभाशाली कृष्णा ने भोजपुरी फिल्मों में भी कई अहम किरदार निभाए हैं।
कृष्णा अभिषेक ने भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘तोहार प्यार चाही’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने सराहा और इसके बाद वे लगातार इस इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहे। साल 2007 से लेकर 2008 तक कृष्णा ने कई भोजपुरी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘दे द पिरितिया उधार’ शामिल है, जो 2007 में रिलीज हुई थी। ‘दे द पिरितिया उधार’ में उनके साथ रिंकू घोष, स्वीटी छाबड़ा और छोटी छलिया जैसे कलाकार थे।
‘दे द पिरितिया उधार’ के साथ उन्होंने ‘गवनवा ले जा राजा जी’ जैसी पॉपुलर फिल्म भी की थी, जिसमें पाखी हेगड़े और स्वीटी छाबड़ा के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई। इसके अलावा कृष्णा की एक और चर्चित फिल्म रही ‘रंग बरसे गंगा किनारे’, जो 2008 में रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक ड्रामा था, जिसमें कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी नजर आई थीं। दोनों ने साथ में ‘नाग और नागिन’ जैसी फिल्म में भी स्क्रीन शेयर की है।
ये भी पढ़ें- सलमान-आमिर संग किया काम, कपिल शर्मा की वाइफ बनकर सुमोना चक्रवर्ती को मिली सफलता
कृष्णा की कुछ अन्य भोजपुरी फिल्में जैसे ‘सजना अनाड़ी सजनिया खिलाड़ी’ (अरुणिमा लंसल के साथ) और ‘लंदन वाली से नेह लगाई बो’ ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। हालांकि कुछ फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं, लेकिन कृष्णा की परफॉर्मेंस हमेशा सराही गई। भोजपुरी इंडस्ट्री में कृष्णा का यह सफर भले ही छोटा रहा हो, मगर उनकी एक्टिंग स्किल्स और एनर्जी ने उन्हें खास बना दिया। आज वो भले ही टीवी की दुनिया में छाए हुए हैं, लेकिन उनके भोजपुरी फिल्मों में किए गए योगदान को नकारा नहीं जा सकता।