गोविंदा और सुनीता आहूजा का होगा ग्रे डिवोर्स
Govinda and Sunita Ahuja divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा शादी के 37 साल अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, गोविंदा और सुनीता आहूजा की तरफ से तलाक की खबर को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट की एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्टर का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों की उम्र में करीब 31 साल का अंतर है, लेकिन एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा के शादी को 37 साल हो गया है। ऐसे में दोनों ग्रे डिवोर्स लेंगे। लंबे समय बाद अलग होने वाले कपल ग्रे डिवोर्स लेते हैं। जब उम्रदराज कपल तलाक लेते हैं यानी की कपल एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा सालों तक रहते हैं और 15 से 20 साल तक शादीशुदा रहने के बाद एक दूसरे से तलाक लेते हैं उसे ग्रे डिवोर्स कहते है।
ग्रे डिवोर्स लेते समय कपल की उम्र लगभग 50 साल की होती है। वेसे तो ये पश्चिम देशों में ज्यादा होता है, लेकिन आजकल भारत में भी ग्रे डिवोर्स के मामले देखने के लिए मिल रहे है। इस डिवोर्स के अब तक कई उदाहरण सामने आ चुके है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और मेलिंडा का नाम आता है जिन्होंने शादी के 27 साल बाद तलाक लिया था।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी के 20 साल बाद तलाक लिया था। अधुना भबानी और फरहान अख्तर ने भी 16 साल बाद तलाक लिया था जिसे उम्रदराज उम्र में अलग होना बताया गया था। ग्रे डिवोर्स लेने की आखिर क्या वजह होती है इसके पीछे के कारण मानसिक और सामाजिक होते है कई मामलों में शादी के कई सालों में महसूस होने लगता है कि, वो एक-दूसरे के साथ खुश नहीं या एक-दूसरे की सोच आपस में नहीं मिल पाती है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कई बार रोजाना लड़ाई झगड़े बढ़ने लग जाते हैं इसलिए एक समय पर वो एक दूसरे से अलग होने के बारे में सोचते हैं। यहां कई मामलों में किसी ना किसी कपल में एक का अफेयर या मतभेद वजह बनता है। ग्रे तलाक में कपल वैसे तो पहले ही तलाक लेने का प्लान कर लेते है लेकिन बच्चे के पालन -पोषण के लिए एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते है लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं वो कपल 15 से 20 साल उस रिश्ते को निभाने के बाद तलाक लेते हैं।