चिरंजीवी हनुमान के पोस्टर पर फूटा अनुराग कश्यप का गुस्सा
Anurag Kashyap Reaction on Chiranjeevi Hanuman Poster: अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने हाल ही में एआई जनरेटेड फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान – द इटरनल’ की घोषणा की। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में एआई बनाम आर्ट का पुराना विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। रामायण और पुराणों की कथाओं पर आधारित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। लेकिन इसके निर्माण में एआई के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल ने कई कलाकारों और फिल्मकारों की चिंता बढ़ा दी है।
फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खुले तौर पर नाराजगी जताई। अनुराग ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें एआई से कोई समस्या नहीं है, लेकिन उनकी नाराजगी विजय सुब्रमण्यम से है, जो इस फिल्म से जुड़े हैं और केवियन कलेक्टिव के सीईओ हैं। अनुराग के अनुसार, विजय वह लोग हैं जिन्हें कलाकारों की आवाज माना जाता है, लेकिन अब वही कलाकारों की जगह एआई को बढ़ावा दे रहे हैं।
अनुराग ने अपने पोस्ट में लिखा कि एआई का इस्तेमाल अगर कोई करना चाहता है तो कर सकता है। मुझे इससे दिक्कत नहीं। दिक्कत है इस बात से कि कलाकारों का प्रतिनिधित्व करने वाला शख्स अब एआई फिल्मों और एआई म्यूजिक बैंड्स को प्रमोट कर रहा है। यही वक्त है जब कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा काम मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें सपोर्ट करने के बजाय उनके स्थान पर एआई ला दिया जा रहा है।
अनुराग कश्यप ने यह भी आरोप लगाया कि एजेंसियां अक्सर खर्च बढ़ाने और कलाकारों के करियर को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार होती हैं। ऐसे समय में जब राइटर्स, म्यूजिशियंस और फिल्ममेकर्स संघर्ष कर रहे हैं, तब विजय जैसे शख्स का एआई की ओर झुकना शर्मनाक है। कश्यप ने यहां तक कह दिया कि अगर कोई सच्चा कलाकार है तो उसे इस फैसले पर सवाल उठाना चाहिए या ऐसी एजेंसी छोड़ देनी चाहिए, जिसने साबित कर दिया है कि असली कलाकार उनके लिए एआई से भी कमतर हैं।
ये भी पढ़ें- पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू अब ओटीटी पर, जानें कब और कहां देखें
अनुराग कश्यप के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग मानते हैं कि एआई तकनीक आने वाले समय में मनोरंजन उद्योग का हिस्सा बनेगी, लेकिन इसमें मानव रचनात्मकता पर हावी नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तकनीक और कला साथ-साथ चल सकती हैं, और एआई सिर्फ एक नया माध्यम है।