'गोपी बहू' के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, देवोलीना ने दिया बेटे को जन्म(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने इस खुशखबरी को खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।
देवोलीना भट्टाचार्जी के घर आया नन्हा फरिश्ता
दरअसल, ‘गोपी बहू’ ने एक घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने मां बनने की जानकारी साझा की। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में बताया कि उनके घर बेबी बॉय का जन्म हुआ है। साथ ही उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लिखा है कि हमारी छोटी सी खुशी को अनाउसमेंट करते हुए कहा कि हम बेहद खुश हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024। वहीं सामने आए वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है।’
हालांकि, ये खबर सामने आने के बाद उनके फैंस और टीवी के सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। जहां एक तरफ, पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट में मुबारक बाद दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ, यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में भर-भर के अपना प्यार लुटा रहे हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म(फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्ट्रेस ने कुछ फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी का किया था ऐलान
आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन उस वक्त एक्टेस ने इस बात से मानने से साफ इनकार कर दिया था और कहा था कि जब सही समय आएग, तो हम खुद बता देंगे। इसके बाद 15 अगस्त को एक्ट्रेस ने पति शहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की और अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। साथ ही इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था कि ‘पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने के लिए परंपरा और प्यार का मिक्सचर होता है।’
साल 2022 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के उन्हें पति को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया था। लेकिन फिर भी उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा और अब दो साल बाद उन्होने बेटे को जन्म दिया।