
काइली और टिमोथी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kylie Jenner And Timothée Chalamet Golden Globes 2026: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की चमक-धमक के बीच एक कपल ऐसा भी रहा, जिसने बिना रेड कार्पेट पर पोज दिए ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। हम बात कर रहे हैं काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की, जिनका एक क्यूट वीडियो इवेंट से सामने आते ही वायरल हो गया है। यह वीडियो रविवार, 11 जनवरी को बेवर्ली हिल्स में आयोजित अवॉर्ड नाइट का है, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आए।
हालांकि काइली जेनर ने इस बार रेड कार्पेट पर फोटोशूट नहीं कराया, लेकिन ऑडियंस में बैठकर उन्होंने पूरे शो को एंजॉय किया। टिमोथी अपनी फिल्म ‘मार्टी सुप्रीम’ की टीम के साथ बैठे थे और काइली उनकी बगल वाली सीट पर नजर आईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टिमोथी और काइली एक-दूसरे से बातचीत करते, मुस्कुराते और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन खास बात ये है कि बातचीत के दौरान ही टिमोथी अपनी गर्लफ्रेंड काइली को भरी महफिल के सामने बिना शर्म किए उन्हें किस कर लेते हैं। जिसके बाद अब उनका ये वीडियो काफी वायरल हो गया।
Timothee is obsessed with her. pic.twitter.com/rJIczDKSbx — best of kylie & timothee (@archivekymothee) January 12, 2026
हालांकि, दोनों की बॉन्डिंग ने फैंस को इंप्रेस कर दिया और यह मोमेंट देखते ही देखते ‘कपल गोल्स’ बन गया। इस वीडियो ने साबित कर दिया कि दोनों भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हों, लेकिन साथ होने पर उनकी केमिस्ट्री छिप नहीं पाती। टिमोथी चालमेट को फिल्म मार्टी सुप्रीम के लिए मोशन पिक्चर म्यूजिकल या कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसे उन्होंने जीत भी लिया।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान होस्ट निक्की ग्लेजर ने अपने ओपनिंग मोनोलॉग में टिमोथी पर हल्के-फुल्के तंज कसे। उन्होंने मजाक में कहा कि टिमोथी इतिहास के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें पिंग पोंग पर बनी फिल्म के लिए मसल्स बनाने पड़े। इस कमेंट पर ऑडियंस में खूब ठहाके लगे।
ये भी पढ़ें- करूर भगदड़ केस में CBI के सामने पेश हुए थलपति विजय, जानिए अब तक जांच में क्या आया सामने
कुछ दिन पहले हुए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी टिमोथी ने मार्टी सुप्रीम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था। मंच पर अवॉर्ड लेते वक्त उन्होंने अपनी पार्टनर काइली जेनर को खास तौर पर धन्यवाद दिया। टिमोथी ने कहा, “मेरी पार्टनर को धन्यवाद, जो पिछले तीन सालों से मेरे साथ हैं। मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम्हारे बिना यह संभव नहीं था।” कैमरे में काइली का इमोशनल रिएक्शन भी कैद हुआ, जहां वह मुस्कुराते हुए धीरे से कहती नजर आईं, “मैं तुमसे प्यार करती हूं।” इस पल ने फैंस का दिल जीत लिया।






