पार्थो घोष के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक पार्थो घोष का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है। पार्थो घोष के निधन की जानकारी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋतृपर्णा सेनगुप्ता ने दी है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने पार्थो घोष के निधन की खबर को कंफर्म किया है। ऋतृपर्णा की पोस्ट पर बॉलीवुड से जुड़े लोग अब पार्थो घोष के निधन पर शोक जता रहे हैं।
पार्थो घोष बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार होते हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनके बारे में यह कहा जाता है कि उनके फिल्मों की कहानी में समाज का आईना दिखाई देता था। वह समाज के मुद्दों से जुड़ी कहानी पर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते थे। लेकिन उनके अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। कहा जा रहा है कि वैसे भी बॉलीवुड में सामाजिक कहानियों पर फिल्में बनना कम हो गई है अब तो ऐसी फिल्में बनना बंद ही हो जाएगी। ऐसे में इसे बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 में मौजूद हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, यूजर्स मचा रहे बवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने भावुक संदेश में लिखा, शब्दों से परे दुखी हूं, हमने एक महान प्रतिभा, दूरदर्शी निर्देशक और दयालु आत्मा को खो दिया है। पार्थो दा आपकी बनाई फिल्मों का जादू हमेशा हमारे सामने मौजूद रहेगा। ऋतृपर्णा सेनगुप्ता के इस पोस्ट पर बॉलीवुड से जुड़े लोग शोक व्यक्त करते हुए नजर आए हैं।
पार्थो घोष के बारे में अगर बात करें तो उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्मों से नवाजा।
1996 में रिलीज हुई अग्निसाक्षी फिल्म पार्थो घोष की बेहतरीन फिल्मों में शामिल होती है। इस फिल्म में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर जैसे कलाकार नजर आए थे, यह फिल्म भी सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई थी। इसके अलावा 1997 में आई गुलाम-ए-मुस्तफा में अंडरवर्ल्ड की कहानी को दिखाया गया। इस फिल्म में नाना पाटेकर, शिवाजी साटम और स्वप्निल जैसे कलाकार नजर आए। यह फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है।