गैंगर्स ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए हिंदी में कहां देख पाएंगे सुंदर सी की कॉमेडी फिल्म
साउथ की फिल्म गैंगर्स प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सुंदर सी और वडिवेलु नजर आ रहे हैं। यह फिल्म क्राइम, कॉमेडी और एक्शन पर आधारित है। फिल्म को लेकर यह दावा किया गया है कि फिल्म दर्शकों के लिए कंप्लीट पैकेज है, जिसे सिनेमाघरों में भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म 24 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। 15 मई 2025 को यह ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है। इस फिल्म की खास बात यह है कि प्राइम वीडियो पर यह फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है, जिसे हिंदी के दर्शक भी देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी की है, जिसकी भूमिका में सुंदर सी नजर आ रहे हैं। फिल्म का हीरो एक अपराध से भरपूर इलाके में पहुंचता है, जहां वह अपराधियों से निपटने के लिए स्कूल के कर्मचारियों का सहारा लेता है। उनके साथ मिलकर एक मजेदार गिरोह बनाता है और अपराधियों को मजा चखाता है। इस दौरान फिल्म में एक्शन, क्राईम और कॉमेडी तीनों का गजब का मिश्रण देखने को मिलेगा, फिल्म को लेकर ऐसा दावा किया गया है।
ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी से सीखी है एक्टिंग की बारीकी, गौरव अमलानी ने कंस के रोल को किया याद
गैंगर्स फिल्म की कहानी सुंदर सी और वडिवेलु के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी, कैथरीन, ट्रेसा, भगवती, हरीश, मुनिश कांत जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज हुई थी, तो फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे, ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म ओटीटी पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और दर्शकों को पसंद आएगी। साउथ में इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था। साउथ की फिल्मों को हिंदी में देखने का चलन इन दिनों काफी बढ़ा है, यही कारण है कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ की कई फिल्म हिंदी भाषा में भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है और यह उन्हीं फिल्मों में से एक है जो हिंदी में भी उपलब्ध है।