
मुंबई: वर्ली इलाके में राजश्री प्रोडक्शन स्टूडियो मौजूद है। रविवार की दोपहर 12 बजे के आसपास स्टूडियो आज की चपेट में आ गया। साउथ मुंबई के वर्ली इलाके के पूनम चेंबर में यह स्टूडियो मौजूद है। दूसरी मंजिल पर राजश्री प्रोडक्शन के स्टूडियो में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को 3 घंटे से अधिक समय लग गया। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक पूनम चेंबर में मौजूद 7 मंजिला कमर्शियल इमारत की दूसरी मंजिल पर यह आग लगी थी।
पूनम चेंबर में मौजूद राजश्री प्रोडक्शन स्टूडियो 12 से 15 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस स्टूडियो में अचानक आग लगी और कुछ ही देर में आग ने पूरे स्टूडियो को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण दूर-दूर तक धुआं फैल गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड ने 10 से अधिक दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया। दोपहर 12 बजे लगी आग दोपहर के 3:30 बजे के आसपास बुझा दी गई। दमकल कर्मियों को साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक आग बुझाने के लिए मेहनत करनी पड़ी। अच्छी बात ये रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें- सितारा देवी की शिष्या को दिल दे बैठे थे जाकिर हुसैन, जानें पत्नी एंटोनिया मिनेकोला…
राजश्री प्रोडक्शन की अगर बात करें तो इस प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दी है। इन फिल्मों में ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’, ‘नदिया के पार’, ‘सारांश’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। दोस्ती, हम साथ साथ हैं और विवाह जैसी फिल्म इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है। राजश्री प्रोडक्शन फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने के लिए पहचाना जाता है।
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म का केंद्र पारिवारिक होता है और इस देश भर में एक बड़ा दर्शक वर्ग काफी पसंद करता है। फिल्म के अलावा राजश्री प्रोडक्शन टीवी सीरियल बनाने का भी काम करता है। ‘वह रहने वाली महलों की’, ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो भी इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने हैं।






