फरहाना भट्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Controversy:‘बिग बॉस 19’ में अपनी स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस और हाई-वोल्टेज गेमप्ले के लिए सुर्खियों में रही फरहाना भट्ट अब शो खत्म होने के बाद एक नई वजह से ट्रेंड कर रही हैं। जहां फिनाले में वह केवल फर्स्ट रनर-अप बन पाईं, वहीं फिनाले के तुरंत बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है।
रिपोर्ट्स और वायरल पोस्ट्स के अनुसार, फरहाना का नाम टीवी इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर सर्वेश सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है, जो धर्म से हिंदू हैं। कहा जा रहा है कि फरहाना जो खुद मुस्लिम समुदाय से आती हैं पिछले कुछ महीनों से सर्वेश को डेट कर रही हैं। यह दावा सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।
सोशल मीडिया यूजर्स का यह भी कहना है कि सर्वेश सिंह का सीधा कनेक्शन बिग बॉस से है, क्योंकि वह एंडमोल (Endemol) में डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं। इसी कारण कुछ लोगों का आरोप है कि सर्वेश की वजह से ही फरहाना को शो में दोबारा मौका मिला और उनकी इमेज को सकारात्मक तरीके से पेश किया गया।
वायरल पोस्ट्स में यहां तक कहा गया कि फरहाना से ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया, जबकि फरहाना फिनाले तक पहुंच गईं। कई यूजर्स का मानना है कि यह सब सर्वेश के कनेक्शन के कारण हुआ। हालांकि, इन आरोपों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मामले ने तब और आग पकड़ी जब सर्वेश सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फरहाना के लिए वोट अपील की थी। इसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की अटकलें और तेज हो गईं और नाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
फिलहाल, ना तो फरहाना भट्ट और ना ही सर्वेश सिंह की तरफ से किसी भी तरह का बयान जारी किया गया है। दोनों ने इस पूरे मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। हालांकि, दर्शक और फैंस इस विवाद को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं और सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: बॉक्स ऑफिस क्वीन बनीं ये एक्ट्रेस, 4 फिल्मों से कमाए 1275 करोड़ से ज्यादा रुपये
सर्वेश सिंह को बिग बॉस 19 के सेट पर कई बार देखा गया था, क्योंकि वह शो की टीम का हिस्सा हैं। उनके इंस्टाग्राम पर भी बिग बॉस सेट पर पहुंचे कई सेलेब्स की तस्वीरें मौजूद हैं, जिन्हें देख लोग और कनेक्शन जोड़ने लगे हैं। फिलहाल यह खबर सच है या सिर्फ अफवाह, इसकी पुष्टि समय ही कर सकेगा। लेकिन इतना तय है कि फरहाना और सर्वेश का नाम सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है।