यूट्यूब ने बदल दी जिंदगी! करोड़ों कमाने लगीं फराह खान
Farah Khan YouTube Earnings: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपनी यू्ट्यूब व्लॉगिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। लंबे समय तक फिल्मों और डांस की दुनिया में सक्रिय रहीं फराह ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के पिछले एक साल में उतनी कमाई की है, जितनी उन्होंने 40 साल में कभी नहीं की। यह खुलासा उन्होंने सोहा अली खान के पॉडकास्ट शो ‘ऑल अबाउट हर’ में किया।
फराह खान ने बताया कि व्लॉगिंग की शुरुआत उनकी टीम के लगातार आग्रह के बाद हुई। वह हमेशा से एक फूड-बेस्ड चैनल बनाना चाहती थीं और अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर यह सफर शुरू किया। उनका कॉन्सेप्ट था कि सेलेब्रिटीज के साथ कुकिंग, मस्ती, मजेदार बातचीत और कभी-कभी हाउस टूर। फराह के व्लॉग्स इतने लोकप्रिय हुए कि उनका चैनल तेजी से ग्रो करता चला गया। कुछ ही महीनों में उन्हें यूट्यूब का सिल्वर प्ले बटन भी मिल गया।
फराह ने आर्थिक कमाई पर बोलते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे करियर में, शायद एक साल में इतना पैसा कभी नहीं कमाया, जितना मैं यूट्यूब से कमा रही हूं, भले ही मैंने कई फिल्मों का निर्देशन किया हो। उन्होंने यह भी कहा कि व्लॉगिंग उन्हें इसलिए भी पसंद है, क्योंकि यहां उन पर कोई दबाव नहीं होता। कोई प्रोडक्शन हाउस या OTT प्लेटफॉर्म उन्हें यह नहीं कह सकता कि कौन-सा सीन काटना है या किसे शो में बुलाना है।
फराह खान ने कहा कि पहले उन्हें यह बात बहुत खलती थी कि टीवी चैनल्स या प्रोड्यूसर केवल बड़े सितारों को ही बुलाने की अनुमति देते थे। यूट्यूब पर उन्हें पूरी आज़ादी है, न कोई कास्टिंग का दवाब, न कट-छांट की रोक-टोक। फराह खान ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने तीन बच्चों की यूनिवर्सिटी फीस को ध्यान में रखते हुए व्लॉगिंग शुरू की, और यह फैसला उनके लिए बेहद सफल साबित हुआ।
फिल्मों की बात करें तो फराह ने साल 2014 में रिलीज हुई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बाद अब तक कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है। यू्ट्यूब पर अप्रैल 2024 में वीडियो पोस्ट करने के बाद फराह के चैनल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। आज उनके लगभग 3 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और 4.5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। फराह का कहना है कि व्लॉगिंग ने उन्हें न सिर्फ आर्थिक आज़ादी दी, बल्कि क्रिएटिव फ्रीडम भी।