फराह खान ने दीपिका पादुकोण पर लिए मजे, बोलीं- अब सिर्फ आठ घंटे काम करती हैं
Farah Khan poked fun at Deepika Padukone: बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने मजेदार अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। फराह अपने यूट्यूब ब्लॉग्स के जरिए आए दिन फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। उनके ब्लॉग्स में कई सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर आते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते हैं।
हाल ही में फराह के नए ब्लॉग में एक्टर रोहित सराफ पहुंचे, जिनके साथ इस बार उनकी मां भी शामिल हुईं। रोहित सराफ ने बताया कि यह पहली बार था जब उनकी मां कैमरे के सामने आईं। इस पर फराह खान ने उन्हें गले लगाते हुए मजाक में कहा कि इतना समय तो दीपिका पादुकोण ने नहीं लगाया मुझे हां बोलने में। इसी बीच फराह के कुक दिलीप ने शो पर सवाल किया कि दीपिका पादुकोण मैम हमारे शो में कब आएंगी?
इस सवाल पर पहले तो फराह खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि जिस दिन तू गांव जाएगा न, उस दिन आएगी। इसके बाद उन्होंने दीपिका की वर्किंग कंडीशन पर चुटकी लेते हुए कहा कि दीपिका अब सिर्फ आठ घंटे शूट करती हैं, उनके पास शो पर आने का टाइम नहीं है। दीपिका पादुकोण सितंबर 2024 में मां बनने के बाद से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं।
हाल ही में खबर आई कि दीपिका पादुकोण दो बड़ी फिल्मों ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके पीछे उनकी आठ घंटे काम करने की शर्त को बताया गया। हालांकि, इंडस्ट्री के कई लोग दीपिका के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी नन्हीं बेटी दुआ को पूरा समय देना चाहती हैं।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (2007) से किया था, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। इसके बाद भी दीपिका ने फराह के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम किया। यही नहीं, आज भी दोनों के बीच अच्छा रिश्ता बना हुआ है। वर्तमान में दीपिका फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह एक बार फिर शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।