अल्लू अर्जून से पहले ये स्टार्स भी जा चुके हैं जेल, सलमान से लेकर इन बड़े एक्टर्स का है नाम
नवभारत डेस्क: लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार हैदराबाद पुलिस ने उनकी फिल्म ‘पुष्पा -2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को हुई भगदड़ की घटना में गिरफ्तार किया। हैदराबाद के एक थिएटर में हुई इस घटना में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया। अब कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि हाईकोर्ट से उनके अंतरिम जमानत मिल गई। अल्लू अर्जून पहले अभिनेता नहीं हैं जिन्हें जेल जाना पड़ा है। इससे पहले भी बड़े बड़े स्टार जेल की हवा खा चुके हैं।
कई अभिनेता और निर्देशक अलग अलग वजहों से फंस चुके हैं। उनको ना केवल बदनामी झेलनी पड़ी बल्कि कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़े। इस लिस्ट में कई बड़े अभिनेताओं के नाम शामिल हैं। इन अभिनेताओं-अभिनेत्रियों पर रेप, ड्रग्स तथा खतरनाक हथियारों को रखने जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम है। सलमान जितने दरियादिल हैं उतने ही गुस्से वाले भी हैं। अभिनेता ने कई बार ऐसी गलतियां की हैं, जिस वजह से वह आपराधिक मामलों में फंस चुके हैं। ऐसा ही एक मामला काले हिरण की हत्या का भी है। दरअसल, साल 1998 में सलमान खान ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने फिल्म की टीम के साथ 2 काले हिरणों का शिकार किया था, जहां उन्होंने हिरणों को गोली मारी थी। इस मामले में उनको अप्रैल 2018 में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकी कोर्ट से उनको जमानत मिल गई।
बॉलीवुड के संजू बाबा यानी की संजय दत्त भी जेल ही हवा खा चुके हैं। अभिनेता को साल 1993 में अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने तथा गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में टाडा एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया था। संजय दत्त को इस मामले के लिए 16 महीने की जेल भी हुई थी।
बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जी हां, सैफ अली खान भी जेल जा चुके हैं। अभिनेता का मुंबई के ताज होटल में एक एनआरआई से झगड़ा हो गया था तथा इस झगड़े में सैफ को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने अपना आपा खो दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अटेम्प टू मर्डर मामले में अरेस्ट किया था।
ऐसे ही एक मामले में शाहरुख पर गैर इरादतन हत्या का मामला तब दर्ज हुआ था, जब उनकी फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मचने से मौतें हुई थीं. अदालतों ने यह पाया कि ऐसे मामलों में आरोप तभी टिकते हैं, जब मौतें सीधे तौर पर अभिनेता के लापरवाह और गलत कार्यों से जुड़ी हों।