मुंबई: फहद फासिल ‘पुष्पा 2’ में नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिलीज होने के पहले ही फिल्म में 100 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की भूमिका की लोग तारीफ कर रहे हैं, लेकिन फहद फासिल के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। साथ ही फहद फासिल को इस फिल्म से बहुत बड़ा फायदा पहुंचा है। इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म में वह अहम भूमिका में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। इतना ही नहीं बॉलीवुड से अब उन्हें ढेर सारी फिल्मों का ऑफर मिला है।
फहद फासिल ने 1992 में मलयालम फिल्म Pappayude Swantham Appoos से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साउथ सिनेमा की तेलुगू, मलयालम और तमिल फिल्मों में नजर आए। वह अब तक सभी भाषाओं की दर्जनों फिल्मों में जबरदस्त अभिनय का परिचय दे चुके हैं। फिल्म पुष्पा 2 ने उनके अभिनय को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है, जिसकी वजह से उन्हें जबरदस्त शोहरत मिली है।
ये भी पढ़ें- साउथ एक्टर मंसूर अली खान का बेटा ड्रग्स रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक फहद फासिल इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे और यह बॉलीवुड में उनका डेब्यू होगा। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। तृप्ति डिमरी के साथ फहद फासिल की जोड़ी को देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। खबर के मुताबिक फिल्म का निर्माण 2025 में शुरू होगा और 2025 में ही यह फिल्म रिलीज भी होगी।
तृप्ति डिमरी इम्तियाज अली के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं, वह इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में नजर आई थी। फहद फासिल और तृप्ति का किरदार इम्तियाज अली की फिल्म में कैसा होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबर यह है कि इम्तियाज अली जल्दी उनकी अपकमिंग फिल्म का ऐलान करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम तेजी से चल रहा है। खबर की माने तो सिर्फ इम्तियाज अली की फिल्म में ही फहद नजर नहीं आएंगे, बल्कि उन्हें बॉलीवुड के ढेर सारी फिल्म निर्माताओं का ऑफर मिल रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पुष्पा 2 फहद फासिल के लिए फिल्मी करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई है।