ईशा गुप्ता (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, जो ‘रुस्तम’ और ‘बेबी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सुर्खियों में रही हैं, उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर साजिद खान के साथ अपने कड़वे अनुभव को साझा किया है। फिल्म ‘हमशक्ल्स’ की शूटिंग के दौरान उनके और साजिद खान के बीच जो कुछ हुआ, वो किसी के लिए भी चौंकाने वाला हो सकता है।
दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू में ईशा ने खुलासा किया कि फिल्म के सेट पर उनके और साजिद के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा इतना गंभीर था कि ईशा गुप्ता फिल्म छोड़ने तक का फैसला कर चुकी थीं।
साजिद खान ने ईशा गुप्ता के साथ की थी गाली-गलौज
उन्होंने बताया कि साजिद ने उनके साथ गाली-गलौज की और काफी अपमानजनक व्यवहार किया। ईशा ने साफ कहा, “मुझे बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई मुझे गाली दे। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके साथ सम्मान से पेश आएं, तो आपको भी वैसा ही बर्ताव करना चाहिए। साजिद ने मुझे गाली दी… तो फिर मैंने भी दी।”
ईशा के मुताबिक, झगड़े के बाद सेट की वाइब पूरी तरह बदल चुकी थी। माहौल इतना नेगेटिव हो गया था कि उन्होंने शूटिंग छोड़ दी और घर लौट गईं। “मैं सेट से चली गई थी। मैं फिल्म को छोड़ने का मन बना चुकी थी। लेकिन फिर फिल्म के निर्माता ने मुझसे माफी मांगी…साजिद से भी पहले। उनकी माफी ने मुझे रुकने पर मजबूर किया,” ईशा ने कहा।
ये भी पढ़ें- एक फिल्म को टारगेट करना सही नहीं, दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे जसबीर जस्सी
फिर डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से मांगी माफी
बाद में साजिद खान ने भी ईशा से माफी मांगी, लेकिन तब तक उनके बीच की दरार गहरी हो चुकी थी। ईशा ने यह भी स्वीकार किया कि साजिद के साथ उनके संबंध कभी पहले जैसे नहीं रहे। झगड़े की असली वजह पर बात करने से ईशा ने इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि कुछ लोग सोचते नहीं हैं और अपने फ्रस्ट्रेशन को दूसरों पर निकाल देते हैं।
ईशा गुप्ता का यह बयान उस समय आया है जब फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर चर्चा तेज है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह अब इस पूरे एपिसोड को पीछे छोड़ चुकी हैं, लेकिन यह अनुभव उनके करियर का एक कड़वा हिस्सा जरूर बन गया है।