जसबीर जस्सी और दिलजीत दोसांझ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवादों में घिरी हुई है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर देश में जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। जहां एक तरफ ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने दिलजीत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी इस विवाद पर खुलकर सामने आए हैं और इस विरोध को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, जसबीर जस्सी ने इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर सिर्फ इसलिए विरोध हो रहा है कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हैं, तो चलिए मान लिया कि यह देशभक्ति है और मैं आपकी भावना की इज्जत करता हूं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश में चल रहे 80% गाने या तो पाकिस्तानी हैं या उनसे प्रभावित हैं?” उन्होंने आगे कहा कि कभी संगीत चुराया गया, कभी बोल, कभी पूरा गाना ही ले लिया गया, या फिर पाकिस्तानी गायकों से गवाया गया। अब ऐसे में क्या उन सभी गानों को भी बैन किया जाएगा?
जसबीर जस्सी का दिलजीत दोसांझ को मिला सपोर्ट
जसबीर जस्सी ने तंज कसते हुए कहा, “अगर सच्चे मन से बैन करना है, तो यूट्यूब और स्पॉटिफाई से सारे पाकिस्तानी गाने हटा दो। सिर्फ एक फिल्म या कलाकार को टारगेट करना सही नहीं है।”
वहीं दूसरी ओर, AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए दिलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि दिलजीत ने ऐसे वक्त में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फिल्म में लिया जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान चली गई।
AICWA की मांगें काफी सख्त हैं:-
दिलजीत के सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को इंडिया में बैन किया जाए।
उनके गाने और फिल्में सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हटाई जाएं।
दिलजीत के किसी भी लाइव शो या सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने पर स्थायी प्रतिबंध लगे।
सरकारी अभियानों में उनकी भागीदारी पर रोक लगे।
‘सरदार जी 3’ की फंडिंग की जांच हो और फिल्म पर देशभर में बैन लगाया जाए।
सीबीएफसी से मांग की गई है कि फ्यूचर में सिंगर और एक्टर को किसी भी फिल्म का सर्टिफिकेट न दिया जाए।
AICWA ने यहां तक कह दिया कि जो भी व्यक्ति या संस्था दिलजीत के साथ भविष्य में काम करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस विवाद ने मनोरंजन जगत में बहस को और तेज कर दिया है कि कला और राजनीति को किस हद तक एक-दूसरे से जोड़ा जाना चाहिए।