ईशा देओल एक्स हस्बैंड भरत तख्तानी (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
Esha Deol Birthday Wish Ex Husband: 70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल पिछले एक साल से अपनी पर्सन लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खासकर उनके और एक्स-हस्बैंड भरत तख्तानी के रिश्ते पर लोगों की निगाहें बनी रहती हैं। दरअसल, ईशा देओल और भरत तख्तानी का तलाक लगभग एक साल पहले हुआ था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों के रिश्ते में फिर से सुधार की दिशा दिख रही है।
हाल ही में ईशा ने भरत तख्तानी को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। ईशा ने इंस्टाग्राम पर भरत की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे बच्चों के पिता को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। हमेशा खुश और स्वस्थ रहें।” इससे पहले भी दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया था। इस दौरान ईशा अपनी बहन अहाना देओल और भरत के साथ मौजूद थीं।
इन पलों को देखकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद दोनों एक बार फिर से साथ आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों परिवारों की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ईशा और भरत भले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों अपनी बेटियों राध्या और मिराया की परवरिश मिलकर कर रहे हैं। ईशा ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जरूरी नहीं कि दो लोगों के बीच रिश्ता हमेशा समान रूप में बना रहे, लेकिन बच्चों के लिए उन्हें परिपक्व होकर एक साथ आगे बढ़ना होता है।
ईशा देओल ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन बढ़ गया था, जबकि भरत चाहते थे कि उनका वजन नियंत्रित रहे। इसके बावजूद उन्होंने अपना वजन नियंत्रित किया। शादी के दौरान ईशा अपने परिवार और घर के कामों में पूरी तरह शामिल रहती थीं, और भरत के लिए खाना बनाने और चाय बनाने की स्पेशल कुकिंग क्लास भी ली थी। लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में दूरियाँ आ गईं।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने पहली बार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला सम्मान
हेमा मालिनी ने ईशा को शादी के समय सलाह दी थी कि वे अपने परिवार पर ध्यान दें लेकिन अपने करियर को भी जारी रखें। ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “अम्मा चाहती थीं कि मैं हमेशा काम करती रहूं।” आपको बता दें, ईशा और भरत ने 2012 में शादी की थी, लेकिन 11 साल बाद 2024 में उनका रिश्ता टूट गया। फिलहाल ईशा अपनी दोनों बेटियों के साथ समय बिता रही हैं, जबकि भरत ने नए रिश्ते की शुरुआत की है और मेघना लखानी को अपने परिवार में शामिल किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)