इमरान हाशमी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taskaree The Smuggler Web Director Neeraj Pandey: मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान बीते दिन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस सीरीज का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर नीरज पांडे ने किया है, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानियों के लिए पहचाने जाते हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही, जहां मेकर्स और कलाकारों ने शो को लेकर कई अहम बातें साझा कीं।
इसी बीच निर्देशक नीरज पांडे ने शो को बनाते वक्त आई चुनौतियों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बातचीत में कहा कि “हमारे काम में चुनौतियां हमेशा स्वागत योग्य होती हैं। अगर चुनौतियां न हों तो काम उबाऊ हो जाता है। ‘तस्करी’ की दुनिया अनछुई, रोमांचक और बेहद दिलचस्प थी। हमारी टीम का फोकस एक मजबूत कहानी पेश करने पर था और यह सफर हम सभी के लिए बेहद मजेदार रहा।”
ट्रेलर लॉन्च के दौरान नीरज पांडे ने इमरान हाशमी के साथ मजाक करते हुए कहा कि उनके साथ एक “पारिवारिक शो” बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था। इस पर इमरान ने भी हंसते हुए जवाब दिया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान पूरा कंट्रोल बनाए रखा।
वहीं, सीरीज में इमरान हाशमी एक सख्त और ईमानदार कस्टम्स ऑफिसर अर्जुन मीना की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने भी अपने किरदार को लेकर बात करते हुए कहा कि वह फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि दर्शकों के लिए सबसे अच्छा अनुभव यही होगा कि वो किरदार को स्क्रीन पर खुद महसूस करें।
‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ की कहानी केवल भारत तक सीमित नहीं है। यह सीरीज़ अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय तस्करी रूट्स को दर्शाती है। शो में ग्लोबल स्मगलिंग नेटवर्क, अपराध की परतें और कानून से जूझते अफसरों की कहानी को रोमांचक अंदाज़ में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी गाना ‘कमर 28’ रिलीज, आकांक्षा पुरी बोलीं- लिरिक्स बेहद खास है
इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा अमृता खानविलकर, शरद केलकर, नंदीश संधू और जोया अफरोज जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर को देखकर साफ है कि ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ दर्शकों को सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन का जबरदस्त अनुभव देने वाली है।