इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: इमरान हाशमी की नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर लेकर दर्शकों में शुरुआत में हल्की उत्सुकता जरूर दिखी थी, लेकिन रिलीज़ के छह दिन बाद तक फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही है। पहले दिन से ही फिल्म की कमाई कमजोर रही और अब छठे दिन की रिपोर्ट्स भी निराशाजनक हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ग्राउंड जीरो’ ने छठे दिन यानी बुधवार को लगभग 0.88 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म की अब तक की सबसे कम दैनिक कमाई में से एक है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने लगभग 1.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस गिरावट ने फिल्म के मेकर्स की चिंता और बढ़ा दी है।
फिल्म का कुल छह दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब लगभग 7.65 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है। जबकि फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘ग्राउंड जीरो’ अब फ्लॉप की ओर बढ़ रही है। फिल्म में इमरान हाशमी ने एक बीएसएफ अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो 2001 के भारतीय संसद हमले के बाद के हालातों पर आधारित है। फिल्म का विषय संवेदनशील और गंभीर था, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले और सीमित प्रचार के कारण यह फिल्म दर्शकों के साथ जुड़ नहीं सकी।
इसके अलावा, फिल्म को ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली, जिन्होंने थिएटर में ज्यादा दर्शक खींचे। समीक्षकों ने भी ‘ग्राउंड जीरो’ को औसत रेटिंग दी, जिससे माउथ पब्लिसिटी पर भी असर पड़ा। जहां एक ओर इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस को सराहा गया, वहीं निर्देशन और लेखन में कसावट की कमी के चलते फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमरान हाशमी की फिल्म के बचे हुए दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार में कोई बड़ा उछाल आने की उम्मीद नहीं है। अब देखना यह होगा कि क्या ‘ग्राउंड जीरो’ सप्ताहांत तक 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं। फिलहाल, फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इसके बिजनेस को संभालना अब मुश्किल होता जा रहा है।