एल्विश यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि, इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि रोहित शेट्टी का स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ है। हाल ही में मीडिया दिए एक इंटरव्यू में एल्विश ने खुलासा किया कि उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया।
जब उनसे इसकी वजह पूछी गई, तो उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में बताया कि उनका सबसे बड़ा डर मगरमच्छ हैं। एल्विश ने कहा, “मेकर्स ने मुझे समझाया कि शो में पूरे टाइम मगरमच्छ नहीं होंगे, लेकिन मेरा डर कम नहीं हुआ। मैंने साफ कह दिया कि या तो शो में मगरमच्छ रखें या मुझे!” एल्विश की इस बात पर खूब ठहाके लगे, लेकिन साथ ही उनके फैंस भी हैरान रह गए कि वह इतने बड़े शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
दो रियलिटी शोज में नजर आ रहे हैं एल्विश यादव
बता दें, एल्विश इन दिनों दो रियलिटी शोज में नजर आ रहे हैं। जिसमें एक ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ और दूसरा ‘रोडीज’ है। खास बात यह है कि ‘रोडीज’ में उनकी गैंग के मेंबर कुशल तंवर उर्फ गुल्लू ने शो जीत लिया है। वहीं एल्विश को भी गैंग लीडर के रूप में खूब सराहना मिली। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा ‘रोडीज’ में नजर आएंगे, तो उन्होंने उत्साह से कहा, “बिल्कुल! यह बहुत शानदार शो है। कौन ऐसा बड़ा मौका ठुकराएगा? बस एक-दो शर्तें होंगी।”
ये भी पढ़ें- टीवी एक्टर विभु राघव की आखिरी विदाई में मां का रो-रोकर बुरा हाल, सितारे भी हुए भावुक
एल्विश का मानना है कि रियलिटी शोज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें कोई स्क्रिप्ट नहीं होती और प्रतिभागी की असली पर्सनैलिटी सामने आती है। यही वजह है कि वह इन शोज का हिस्सा बनना पसंद करते हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी उनकी कुकिंग स्किल्स को काफी सराहा जा रहा है।
फैंस को पसंद आई एक्टर की बातें
एल्विश की मजेदार बातें, बिंदास अंदाज और साफगोई फैंस को खूब पसंद आ रही है। हालांकि, ‘खतरों के खिलाड़ी’ से दूर रहने की उनकी वजह ने सभी को चौंका दिया। मगर यह भी साफ है कि वह स्क्रिप्ट-फ्री, एंटरटेनिंग रियलिटी शोज में अपनी छाप छोड़ना जारी रखेंगे…बस शर्त यह है कि शो में मगरमच्छ न हों!