हाथ मिलाते ही दे दिया था साथ सोने का ऑफर, एली अवराम को डायरेक्टर ने किया गंदा इशारा
Elli Avram Revealed Shocking Story: एली अवराम इस समय यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दरअसल उनकी डेटिंग की खबर एक तस्वीर की वजह से चर्चा में आई है, जिसमें आशीष चंचलानी एली अवराम को अपनी गोद में लिए बैठे दिख रहे हैं। उसी के बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा तेजी से हो रही है। एली अवराम का नाम सलमान खान के साथ भी जुड़ चुका है। इसपर वो पहले ही अपनी बात कह चुकी हैं।
सलमान खान के साथ अफेयर की खबर को एली अवराम ने उसे झूठा बताया और कहा कि सलमान खान उनके गाइड हैं। एली अवराम प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि एक डायरेक्टर उनके साथ हमबिस्तर होना चाहता था, जिसके लिए उस डायरेक्टर ने अली अब्राहम को इशारा भी किया था, लेकिन वह उस इशारे को उस वक्त समझ नहीं पाई और जब पता चला कि उसका मतलब क्या है, तो वह ये जानकर हैरान रह गई थी।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने की धड़क 2 की तारीफ, फिल्म निर्माता ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
डायरेक्टर ने हाथ पकड़ किया था गंदा इशारा
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में एली अवराम ने बताया कि मैं एक मीटिंग के लिए गई थी, मुझे याद है दो डायरेक्टर्स मिले थे, जब मैं निकलने लगी तो मैं हाथ मिलाया और बाय कहा, तो उन्होंने मेरी हथेली पर अपनी उंगलियों से स्क्रेच किया। इससे पहले भी दो लोग ऐसा मेरे साथ कर चुके थे। मुझे इसका मतलब समझ में नहीं आया, तो मैंने अपने एक फ्रेंड को बताया और फिर उसने मुझे इसका मतलब समझाया कि वह तुम्हारे साथ सोना चाहते हैं। यह सुनकर मेरे होश उड़ गए।
एली अवराम को ऑफर हुई थी सी ग्रेड फिल्में
एली अवराम ने बताया कि करियर की शुरुआती दौर में उन्हें कई बी और सी ग्रेड की फिल्में भी ऑफर हुई थी, जिसको लेकर उन्हें अच्छी फीलिंग नहीं आ रही थी। इसलिए उन्होंने वह फिल्में करने से ही इनकार कर दिया। इतना ही नहीं एली अवराम ने यह भी बताया कि करियर की शुरुआती दौर में उनकी मुलाकात कई ऐसे लोगों से हुई थी, जिनसे मुलाकात के बाद एली को अच्छी फीलिंग नहीं आई थी, मतलब साफ है कि उनके इरादे नेक नहीं थे।