इश्क और जुनून का सैलाब: हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज, डायलॉग्स ने मचाया तहलका
Ek Deewane ki Deewaniyat Trailer out: बॉलीवुड में इंटेंस इश्क और पागलपन की कहानियों की अपनी खास जगह है। इसी कड़ी में, हर्षवर्धन राणे अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में एक ऐसे ही दीवाने आशिक के किरदार में लौट आए हैं। मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया, जो प्यार को सिर्फ भावना नहीं, बल्कि जुनून की हद तक दिखाता है। ट्रेलर की शुरुआत ही एक दमदार डायलॉग से होती है: ”तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम… मेरी जरुरत है और ये तेरे बदनसीब दिवाने की दीवानियत है।” यह डायलॉग साफ कर देता है कि यह कहानी प्यार की दीवानगी और हदें पार करने के बारे में है।
ट्रेलर में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री शानदार दिखती है। दोनों एक-दूसरे की आँखों में डूबते-उतरते नजर आते हैं, जो बिना बोले ही मोहब्बत का इज़हार कर जाती है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, दीवानगी और गहराई लेती है। एक और भावुक डायलॉग सामने आता है, जो जुनून की व्याख्या करता है: ”परवाना रोशनी का इतना दीवाना होता है… उसकी दीवानियत में वो खुद को तबाह कर लेता है… खत्म कर लेता है, फना कर लेता है।” यह सब कुछ शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने पूछा- चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखा ज्योति सिंह का अपनापन?
फिल्म की कहानी केवल प्यार के इर्द-गिर्द नहीं घूमती, बल्कि इसमें टकराव और गुस्सा भी है। एक सीन में सोनम बाजवा का किरदार गुस्से में हर्षवर्धन से कहता है, ”तूने आज तक औरत की चूड़ी की खनक देखी है, अब तू एक औरत की सनक देखेगा।” यह लाइन दोनों किरदारों के बीच के संघर्ष, भावनाओं की गहराई और गुस्से को बखूबी दर्शाती है। ट्रेलर में दोनों के इमोशन और इंटेंसिटी की भरमार है, जो दर्शकों को एक रोलरकोस्टर राइड का अनुभव देने का वादा करती है।
ट्रेलर में एक खास मोड़ तब आता है जब हर्षवर्धन, सोनम को अपनी होने वाली बीवी बताते हैं। लेकिन ट्रेलर का सबसे वायरल डायलॉग अंत में आता है, जिसमें हर्षवर्धन का किरदार खुद को ‘रावण’ बताता है: ”तुम सबसे कहती फिरती हो ना कि मैं तुम्हारी जिंदगी का रावण हूं, तो इतिहास का मैं पहला रावण हूं, जो सीता को खुद घर छोड़कर आएगा।” यह लाइन फिल्म की थीम को गहराई देती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि यह आशिक सिर्फ बुरा है या उसकी दीवानगी में कोई अलग ही न्याय है।
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जिन्होंने एक बार फिर इमोशन और ड्रामा को दमदार अंदाज में पिरोया है। हर्षवर्धन राणे अपने किरदार में पूरी तरह ढले हुए नजर आ रहे हैं और सोनम बाजवा भी उन्हें बराबरी की टक्कर देती दिखती हैं। इश्क और जुनून से भरी यह इंटेंस लव स्टोरी दीपावली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।