एक दीवाने की दीवानियत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। रिलीज के पहले ही वीकेंड में फिल्म ने अपने बजट का दोगुना कलेक्शन कर लिया था, और अब इसे सुपरहिट का टैग भी मिल गया है। इस साल ये हर्षवर्धन राणे की दूसरी सुपरहिट फिल्म बन चुकी है, जिससे वो बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा अपनी कहानी, संगीत और हर्षवर्धन-सोनम की केमिस्ट्री की वजह से दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म ने पहले 10 दिनों में 55.15 करोड़ रुपये का एक्सटेंडेड वीक कलेक्शन दर्ज किया था। 11वें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ की कमाई की और 12वें दिन के आंकड़े और भी बेहतर साबित हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 5:20 बजे तक फिल्म 1.79 करोड़ रुपये कमा चुकी थी, जिससे इसका कुल कलेक्शन 59.29 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
सैकनिल्क और कोईमोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 78.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो आज के घरेलू कलेक्शन के साथ मिलकर लगभग 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है। फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपये था, यानी इसने तीन गुना मुनाफा कमाया है।
इस साल जहां अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और सनी देओल जैसे बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं, वहीं हर्षवर्धन राणे ने अपनी एक्टिंग और फिल्म चॉइस से इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बना दिया है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को कोईमोई की रिपोर्ट ने 2025 की तीसरी सुपरहिट हिंदी फिल्म घोषित किया है। इससे पहले हर्षवर्धन की ‘सनम तेरी कसम’ और रणबीर कपूर की ‘ये जवानी है दीवानी’ (री-रिलीज वर्जन) ही सुपरहिट फिल्मों की सूची में थीं।
ये भी पढ़ें- इस साल शाहरुख खान की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल, ‘किंग’ की वापसी से फैंस को एक्साइटमेंट
‘दीवानियत’ के सुपरहिट होने के बाद हर्षवर्धन राणे अब अकेले ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनकी एक ही साल में दो सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई हैं। यह सफलता उन्हें बॉलीवुड के अगले उभरते सुपरस्टार के रूप में स्थापित करती है।