दुलकर सलमान की पीरियड थ्रिलर 'कांथा' का ओपनिंग डे पर धमाका
Kaantha Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांथा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में अजय देवगन की हिंदी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को टक्कर दे रही है। पीरियड थ्रिलर ड्रामा ‘कांथा’ ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बिंदास शुरुआत की है और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार अच्छी कमाई दर्ज की है, जो फिल्म के मेकर्स के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
दुलकर सलमान और भाग्यश्री बोरसे की इस फिल्म ने अपनी कम बजट और थ्रिलर कहानी के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता पाई है।
फिल्म ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, दुलकर सलमान की ‘कांथा‘ ने ओपनिंग डे पर रात 8:05 बजे तक लगभग 2.48 करोड़ का शुरुआती कलेक्शन दर्ज कर लिया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और रात के शो पूरे होने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है। फिल्म का यह शुरुआती प्रदर्शन बिना किसी बड़े हिंदी क्लैश के साउथ में उसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल ने हार के बाद जोड़ा हाथ, मैथिली ठाकुर के जीतते ही छलके मां के आंसू
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने हालांकि फिल्म का आधिकारिक बजट घोषित नहीं किया है, लेकिन इसका अनुमानित बजट लगभग 35-40 करोड़ बताया जा रहा है। यह फिल्म का एक बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है, क्योंकि यह दुलकर की पिछली फिल्म ‘लकी भास्कर’ (56 करोड़) से भी कम बजट में बनी है। कम बजट होने के कारण, ‘कांथा’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग पाने के लिए 60 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन करना होगा, जो मौजूदा कमाई की रफ्तार से काफी आसान लग रहा है।
दुलकर सलमान के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं।
साल 2024 में आई उनकी फिल्म ‘लकी भास्कर’ एक बड़ी हिट थी।
इसी साल आई ‘लोका चैप्टर 1 चंद्रा’ (जिसमें उनका कैमियो था) भी इस साल की सबसे बड़ी मलयालम फिल्मों में से एक बन गई।
फैंस को उम्मीद है कि ‘कांथा’ भी हिट होकर दुलकर सलमान के करियर में एक और बड़ी सफलता जोड़ेगी। आने वाले दिनों में वह ‘लोका यूनिवर्स’ की फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।
‘कांथा’ एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन सेल्वमनी सेल्वराज ने किया है। फिल्म में दुलकर सलमान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं। इसके अलावा, अभिनेता राणा दग्गुबाती भी फिल्म में एक अहम किरदार में नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म की स्टार पावर और बढ़ गई है।