मोहनलाल अपकमिंग फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mohanlal Upcoming Movie Release Date Revealed: सस्पेंस थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है इसका तीसरा पार्ट, जिसे लेकर साउथ और बॉलीवुड के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल, तो दूसरी ओर बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन दोनों ही ‘दृश्यम 3’ पर काम कर रहे हैं। अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस यह जानने को बेताब थे कि आखिर कौन-सी फिल्म पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
दरअसल, ‘दृश्यम’ मूल रूप से मोहनलाल की सुपरहिट मलयालम फ्रेंचाइजी है, जिसे हिंदी में अजय देवगन ने रीमेक कर जबरदस्त सफलता दिलाई। शुरुआत में खबरें थीं कि मोहनलाल तीसरा पार्ट बनाने के मूड में नहीं हैं, लेकिन जैसे ही बॉलीवुड में अजय देवगन ने ‘दृश्यम 3’ की घोषणा की, वैसे ही साउथ में भी हलचल तेज हो गई।
अब मोहनलाल ने आधिकारिक तौर पर ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि उनकी फिल्म न सिर्फ मलयालम में, बल्कि हिंदी में भी रिलीज करने की योजना है। इससे साफ हो गया है कि यह मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।
Years passed. The past didn’t.#Drishyam3 | Worldwide Release | April 2, 2026 @jeethu4ever @antonypbvr @KumarMangat @jayantilalgada @AbhishekPathakk #MeenaSagar
@aashirvadcine@PanoramaMovies @PenMovies @ram_rampagepix @Rajeshmenon1969 @Abh1navMehrotra
@drishyam3movie pic.twitter.com/uqEaPvqMyv — Mohanlal (@Mohanlal) January 14, 2026
मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“साल बीत गए। अतीत नहीं बदला। #दृश्यम3| वर्ल्डवाइड रिलीज- 2 अप्रैल, 2026।” इस वीडियो में पुराने टीवी सेट, फावड़ा, पानी में डूबी कार, मोबाइल फोन, पीला बैग और सीसीटीवी कैमरा जैसे कई अहम प्रतीक दिखाए गए हैं, जो ‘दृश्यम’ के पहले दो भागों की याद दिलाते हैं।
ताजा अपडेट के मुताबिक, मोहनलाल की मलयालम ‘दृश्यम 3’ अजय देवगन की हिंदी ‘दृश्यम 3’ से पहले रिलीज होगी। यह खबर अजय देवगन के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि अब तुलना और मुकाबला तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल के शतक पर झूमे ससुर सुनील शेट्टी, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘तुम पर गर्व है बेटा’
‘दृश्यम 3’ का निर्देशन एक बार फिर जीतू जोसेफ ने किया है और इसे आशीर्वाद सिनेमाज के बैनर तले एंटनी पेरुम्बावूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जॉर्जकुट्टी एक बार फिर पुलिस से अपने काले राज को छुपाने की जद्दोजहद करता नजर आएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि सस्पेंस और थ्रिल के इस मुकाबले में दर्शकों का दिल कौन जीतता है मोहनलाल की ओरिजिनल कहानी या अजय देवगन का हिंदी अवतार।