ओमंग कुमार ने दिया बिग बॉस कंटेस्टेंट को खास तोहफा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होना है। वहीं कुछ दिन पता चल जाएगा कि आखिरकार ‘बिग बॉस 18’ का विनर कौन बनेगा। इसी बीच अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें कंटेस्टेंट के लिए निर्देशक ओमंग कुमार एक खास तोहफा लेकर बिग बॉस के घर पहुंचे हैं और जैसे ये कंटेस्टेंट को देते है। वो सभी इसे देखकर इमोशनल हो जाते हैं।
दरअसल, ओमंग ‘बिग बॉस 18’ के आर्ट डायरेक्टर है और उन्होंने इस पूरे घर का मेकओवर शो शुरू होने से पहले किया था। वहीं हाल ही सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि फिनाले वीक में ओमंग कुमार ‘बिग बॉस 18’ के घर में एंट्री लेते हैं। उन्हें देखकर प्रतियोगी काफी खुश हो जाते हैं। इसके बाद ओमंग एक-एक कर सभी घरवालों जैसे विवियन डिसेना, रजत दलाल, चूम दरांग, करण वीर मेहरा और ईशा सिंह को उनके परिवार वालों के लिखे हुए लेटर देते हैं।
ओमंग कुमार कंटेस्टेंट को खास तोहफा
इसके बाद विवियन को उनकी बेटियों ने खत लिखा और चूम दरांग को उनकी बहन ने खत लिखकर भेजा। इसके अलावा रजत और ईशा सिंह को उनके परिवार वालों के लेटर भेजे हैं। सभी अपने परिवार वालों के खत पढ़कर काफी इमोशनल हो जाते हैं। हालांकि, कुछ सदस्य तो ये लेटर पढ़ने के बाद बहुत देर तक रोते भी रहे। क्योंकि पिछले तीन महीने से सारे कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 18’ के घर में एक साथ रह रहे हैं और अब ये टास्क पूरा करके फिनाले तक पहुंच चुके हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दिन होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले
वहीं हाल ही में एविक्शन हुआ। जिसमें शिल्पा शिरोडकर घर से बाहर हुई हैं। इसके बाद घर में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डिसेना सिर्फ बचे हैं इसका ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को टेलीकास्ट किया जाएगा। इस दिन पता चल जाएगा कि कौन इस शो का विनर बनेगा। क्योंकि माना जा रहा है कि रजत दलाल, विवियन डिसेना और करण वीर मेहरा घर के मजबूत कंटेस्टेंट है। लेकिन अब ये तो आने वाले फिनाले में ही पता चलेगा कि इस साल का विनर बनेगा।