होली में घर पर अयन मुखर्जी के घर पर छाया मातम, देब मुखर्जी का निधन
Deb Mukherjee Died At 83: बॉलीवुड में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘वेकअप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। होली के मौके पर घर में मातम पसर गया है। फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। देब मुखर्जी काजोल के अंकल थे। जो अक्सर दुर्गा पूजा के समय रानी मुखर्जी और काजोल के साथ नजर आया करते थे। काजोल के साथ देब मुखर्जी के कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
देब मुखर्जी का फिल्मों से पुराना नाता रहा है। देब मुखर्जी 1960 और 1970 के दरमियान फिल्मों में अभिनय किया करते थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में देब मुखर्जी का अच्छा योगदान रहा है। ऐसे में उनके निधन पर यह कहा जा रहा है कि बॉलीवुड ने एक सीनियर और अनुभवी कलाकार को खो दिया है। लेकिन उनके किए गए काम से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी, अयान के बारे में कहा जाता है कि पिता से ही उन्होंने फिल्मों की बारीकियां सीखी है।
ये भी पढ़ें- Sreeleela: दो बच्चों की मां हैं कार्तिक आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रीलीला
ये भी पढ़ें- हिंदू होकर भी होली नहीं खेलते ये कलाकार, जानिए वजह
सोशल मीडिया पर देब मुखर्जी के निधन के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके निधन पर शोक जाता रहे हैं। फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर के बाद श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। देब मुखर्जी काजोल के साथ हमेशा दुर्गा पूजा पर नजर आया करते थे। काजोल के साथ उनके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। खबर के मुताबिक देब मुखर्जी ने मुंबई में 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।