दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के पहलगाम वेकेशन के बाद की पोस्ट पर भड़के यूजर्स
Dipika Kakar And Shoeb Ibrahim In Pahalgam Before Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया। आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई है। यह पुलवामा के बाद दूसरा सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। देशभर में इस हमले को लेकर लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं। इसी बीच दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने एक पोस्टर जारी की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह हमले के पहले पहलगाम में ही मौजूद थे, लेकिन वह सुरक्षित वहां से निकल आए हैं और वह जल्दी नया व्लॉग जारी करेंगे, उनकी इस बात को सुनकर सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्से से भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा है कि देश पर हमला हुआ है और इन्हें नए व्लॉग की पड़ी है। इसको लेकर यूजर्स शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पर बेहद नाराज नजर आ रहे हैं।
शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि आप हमारे लिए चिंतित हैं, हमें काफी अच्छा लगा, हम सब सुरक्षित हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर छोड़ चुके हैं और दिल्ली पहुंच गए हैं। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद। नया व्लॉग जल्द ही आने वाला है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उन्हें निर्दयी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है पूरा देश हमले पर गुस्सा जता रहा है और इन्हें अपने नए व्लॉग की पड़ी है। तो वहीं कुछ यूजर्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के सपोर्ट में नजर आए हैं। वह उनके सुरक्षित होने पर खुशी जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने हुई श्वेता मेनन की डिलीवरी, फिल्म में रखा गया था असली सीन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों की हत्या कर दी है। आतंकवादियों ने यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया है। इस हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। राजनीति से जुड़े लोगों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है, तो वहीं बॉलीवुड की कलाकारों ने भी इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर, रवीना टंडन, सनी देओल और सोनू सूद तक इस हमले की निंदा कर चुके हैं।