दिलजीत दोसांझ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाबी म्यूजिक और फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अपनी गायिकी और एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक स्टाइल और मजेदार अंदाज के लिए भी खूब पसंद किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले दिलजीत इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनका लंदन में “सबसे महंगी कॉफी” पीना है।
दरअसल, हाल ही में दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक लग्जरी कैफे में बैठकर स्पेशल कॉफी एंजॉय करते दिखे। दिलजीत ने काले-सफेद जैकेट और डार्क सनग्लासेस में बेहद स्टाइलिश लुक कैरी किया हुआ था। वीडियो में वह जापानी टाइपिका नेचुरल कॉफी पीते नजर आए, जिसे जापान के ओकिनावा में उगाया जाता है।
दिलजीत दोसांझ ने बताई कॉफी की खासियत
सामने आए इस वीडियो में दिलजीत ने कॉफी की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें हल्का-सा खट्टापन है और फलों जैसा फ्लेवर है, जिसे डीपली जूसी भी बोला जाता है। इस अनोखे टेस्ट के कारण यह कॉफी कॉफी लवर्स के बीच काफी पॉपुलर मानी जाती है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “इतने पैसे ले रहे हैं फिर भी कॉफी नाप-तोल कर डाल रहे हैं। हर घूंट की कीमत 7000 रुपये है। आज खाना नहीं खाऊंगा, बस यही पीऊंगा।”
इसके आलावा कॉफी बनाने का भी प्रोसेस काफी यूनिक था। क्योंकि पहले गर्म पानी को एक सुनहरे पोर-ओवर सेटअप के जरिए कॉफी ग्राउंड्स पर डाला गया और फिर कॉफी धीरे-धीरे ट्रांसपेरेंट ग्लास काराफ में टपककर जमा हुई। इसे एक सुनहरे कप में परोसा गया। दिलजीत ने इस अनुभव को अपने खास अंदाज में इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- “लंदन की सबसे महंगी कॉफी।”
ये भी पढ़ें- Cannes 2025 में नहीं दिखा दीपिका पादुकोण का जलवा, लेकिन इस वायरल लुक ने जीत लिया फैंस का दिल
कुछ ही घंटों में मिले इतने लाइक्स
वीडियो के अंत में दिलजीत ने चुटकी लेते हुए कहा, “कॉफी तो फीकी है, साथ में लड्डू और बूंदी ले आओ।” फैंस को उनका यह अंदाज खूब पसंद आया है और वीडियो पोस्ट के बस कुछ ही घंटों में 1.1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फेमस शेफ जेमी लेवर सहित कई सेलेब्स ने भी इस पर रिएक्ट भी किए।
बता दें, एक्टर को हमेशा उनके फैंस उनकी लग्जरी और फन-फिल्ड लाइफस्टाइल के लिए पसंद करते हैं। एयरपोर्ट फैशन से लेकर हाई-एंड डाइनिंग तक, उनका हर पोस्ट चर्चा में रहता है। इस बार लंदन की इस कॉफी ने उनके इंस्टा फीड में एक और दिलचस्प किस्सा जोड़ दिया है।