दिलजीत दोसांझ की नो एंट्री 2 में वापसी
Diljit Dosanjh Come Back In No Entry 2: दिलजीत दोसांझ बीते दिनों सरदार जी 3 फिल्म को लेकर सुर्खियों में थे। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से दिलजीत दोसांझ को भारत में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर यूजर्स में उन्हें गद्दार तक कह दिया। कहा यह जाने लगा की बॉर्डर 2 से उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा, लेकिन वह बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं अनीस बज्मी और बोनी कपूर के साथ उनकी बातचीत का वीडियो वायरल होने के साथ ही अब कहा यह भी जा रहा है कि नो एंट्री 2 में दिलजीत दोसांझ की वापसी हो गई है।
नो एंट्री 2 फिल्म का औपचारिक ऐलान जब किया गया तो फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अर्जुन कपूर और वरुण धवन के साथ अहम भूमिका निभाने वाले थे। लेकिन बाद में खबर यह आई की क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से दिलजीत दोसांझ ने फिल्म करने से मना कर दिया। इस पर फिल्म मेकर्स का भी बयान सामने आया था उन्होंने बताया था कि दिलजीत दोसांझ ने शेड्यूल की वजह से फिल्म को मना किया है।
ये भी पढ़ें- पंचायत 5 में होंगे 3 बड़े बदलाव, प्रेम कहानी शुरू होते ही बिछड़ जाएंगे रिंकी-सचिव
दिलजीत दोसांझ ने अब बॉर्डर 2 की शूटिंग सेट से एक बीटीएस वीडियो जारी किया है, जिसमें पीछे वो कमेंट्री भी कर रहे हैं। इस वीडियो में अनीस बज्मी और बोनी कपूर भी नजर आए, इसके बाद लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्रिएटिव डिफरेंस अब खत्म हो गया है, नो एंट्री 2 में दिलजीत दोसांझ की वापसी हुई है।
वीडियो में आप देख सकते हैं बॉर्डर 2 के सेट से लिया गया यह वीडियो है। फिल्म के डायरेक्टर और दिलजीत दोसांझ के साथी कलाकार अहान शेट्टी, वरुण धवन वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ की फनी कमेंट्री चल रही है, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसी कमेंट्री में उन्होंने हिंट दे दिया है कि नो एंट्री में उनकी वापसी हो गई है। हालांकि इसके बारे में भी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।
दिलजीत दोसांझ के काम की अगर बात करें तो सरदार जी 3 फिल्म की वजह से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग में वह व्यस्त हैं और आने वाले वक्त में नो एंट्री 2 की शूटिंग में वह हिस्सा लेंगे। बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म का सीक्वल है। बॉर्डर 2 को 26 जनवरी तक रिलीज किये जाने का प्लान है।