Dhurandhar Film X Review: एक्टर रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना स्टारर मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी समय से उत्साहित थे और रिलीज़ होते ही फिल्म ने ज़बरदस्त धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और वे इस फिल्म को ‘बेहतरीन’ बता रहे हैं।
फिल्म के रिलीज़ होते ही, ‘X’ पर #DhurandharReview और #RanveerSingh ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस को रणवीर सिंह का ‘खूंखार’ और इंटेंस अंदाज़ बहुत पसंद आया है, जिसे देखकर उनकी साँसें थम गई हैं। फिल्म का जबरदस्त एक्शन यूज़र्स को सबसे ज्यादा भाया है।
‘धुरंधर’ को दर्शकों का अभूतपूर्व प्यार मिल रहा है। कई यूज़र्स ने फिल्म के एक्शन, थ्रिल और कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ़ की है:
रणवीर का खूंखार अंदाज: एक फैन ने रणवीर सिंह के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा, “रणवीर सिंह का खूंखार और रॉ अंदाज़ देखकर मैं शॉक्ड हूँ। वह वापस आ गया है! धुरंधर साल की सबसे बेहतरीन स्पाई थ्रिलर है, जो आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी।”
ये भी पढ़ें- पॉल्यूशन में अव्वल है इंडिया, दीया मिर्जा का दावा, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर भारत में
एक्शन और थ्रिलर: एक अन्य यूज़र ने लिखा, “फिल्म का एक्शन जोरदार है! फर्स्ट हाफ में थ्रिल और इंटरवल के बाद संजय दत्त और अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस ने चार चाँद लगा दिए। यह पैसा वसूल फिल्म है।”
विलेन की तारीफ: ‘धुरंधर’ में संजय दत्त और अक्षय खन्ना के अभिनय की भी जमकर तारीफ़ की जा रही है। फैंस का कहना है कि तीनों विलेन (अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना) ने रणवीर सिंह को कड़ी टक्कर दी है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही साफ कर दिया था कि लोग इस स्पाई थ्रिलर को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अच्छा कलेक्शन कर लिया था। अब ‘X’ पर मिल रहे सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को देखते हुए उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। फिल्म में मल्टी-स्टार कास्ट का बेहतरीन सामंजस्य देखने को मिला है, जिससे यह स्पाई थ्रिलर और भी दमदार बन गई है।