रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने उड़ा दिए सारे रिकॉर्ड, बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
Ranveer Singh Dhurandhar Opening Collection: रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित कमबैक फिल्म ‘धुरंधर’ आखिरकार 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचा दिया कि गदर-2 के बाद से ऐसा उछाल देखने को नहीं मिला था। आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई थ्रिलर रिलीज से पहले ही चर्चा का केंद्र बनी हुई थी, कभी अपनी दमदार स्टारकास्ट तो कभी अपने विवादों के चलते। लेकिन फिल्म ने साबित कर दिया कि असली बॉक्स ऑफिस जज दर्शक होते हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने अपने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। इन शुरुआती आंकड़ों में ऑफिशियल रिपोर्ट आने पर हल्का बदलाव हो सकता है, लेकिन इतना साफ है कि फिल्म की शुरुआत ब्लॉकबस्टर लेवल पर हुई है। फिल्म ने पहले दिन ही सैयारा को ओपनिंग के मामले में मात दे दी है, जिसने भारत में 21.9 करोड़ नेट कमाए थे। साल 2025 की ओपनिंग लिस्ट में ‘धुरंधर’ अब दूसरे नंबर पर पहुँच गई है, जबकि पहले स्थान पर अभी भी ‘छावा’ काबिज है।
‘धुरंधर’ ने रणवीर सिंह की अब तक की सभी ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने उनकी सुपरहिट फिल्म पद्मावत (24 करोड़) को भी पछाड़ दिया। एक्टर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर होने का खिताब ‘धुरंधर’ ने अपने नाम कर लिया। फिल्म भारत-पाक के इतिहास से प्रेरित देशभक्ति पर आधारित स्पाई थ्रिलर है। फिल्म की ओपनिंग मजबूत है और वीकेंड में इसके और भी बड़ी छलांग लगाने की पूरी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2: नॉयना के चंडी रूप से दहला मिहिर, तुलसी के पैरों में गिरकर मांगेगा माफी
रणवीर सिंह के साथ आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे भारी-भरकम कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और भी आकर्षक बना दिया है। 20 साल की सारा अर्जुन बतौर लीड फिमेल रणवीर के साथ नजर आईं और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की है। धुरंधर ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ का कलेक्शन किया। पद्मावत ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया। सिम्बा ने ओपनिंग डे पर 20.72 करोड़ का कलेक्शन किया। गली बॉय ने ओपनिंग डे पर 19.40 करोड़ का कलेक्शन किया। गुंडे ने ओपनिंग डे पर 16.12 करोड़ का कलेक्शन किया।