Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की पावर पैक्ड वापसी, संजय दत्त-अक्षय खन्ना का जबरदस्त स्टंट
Ranveer Singh: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है और फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इसी बीच, रिलीज से ठीक पहले फिल्म का पहला रिव्यू (First Review) सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस स्पाई ड्रामा को शॉक और सरप्राइज देने वाली ‘पावर पैक्ड’ फिल्म बताया गया है।
‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई ड्रामा है, जिसमें रणवीर सिंह एक एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं जो पाकिस्तान जाता है। फिल्म में रणवीर के सामने तीन धाकड़ विलेन हैं—अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना। फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और बांधकर रखने वाले स्क्रीनप्ले की काफी तारीफ हो रही है। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है, जिसने पहले ही 4.27 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
‘धुरंधर’ का पहला रिव्यू फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रिव्यू पोस्ट करते हुए लिखा, “धुरंधर का पहला रिव्यू। ये फिल्म आउट ऑफ सिलेबस है। क्या पावरफुल और पावर पैक्ड फिल्म है।” उन्होंने फिल्म के स्क्रीनप्ले, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन स्टंट्स को शानदार बताया। इस रिव्यू के अनुसार, यह फिल्म एक्शन और ड्रामा के मामले में दर्शकों की उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है।
ये भी पढ़ें- बहन की शादी में इमोशनल हुए रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण संग खास मोमेंट्स हुए वायरल
समीक्षक उमैर संधु ने विशेष रूप से फिल्म के क्लाइमैक्स और आखिरी आधे घंटे की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये ही फिल्म की यूएसपी (USP) है, क्योंकि यह दर्शकों को शॉक (Shock) और सरप्राइज (Surprise) देता है। 3 घंटे की इस फिल्म में रणवीर सिंह की वापसी को जबरदस्त बताया गया है। साथ ही, संजय दत्त और अक्षय खन्ना के स्टंट्स और एक्टिंग की भी काफी सराहना की गई है। समीक्षक ने बॉलीवुड के ‘गोल्डन दिन’ वापस आने की बात कहकर फिल्म की सफलता पर मुहर लगा दी है।
‘धुरंधर‘ को लेकर दर्शकों के बीच जो उत्साह है, वह एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के 58 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं और इसने रिलीज से पहले ही 4.27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक बना सकती है।