धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Day 29 Collection: रणवीर सिंह स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ जबरदस्त ओपनिंग ली, बल्कि अब यह 28 दिनों तक लगातार डबल डिजिट कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है। फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता ने ट्रेड एक्सपर्ट्स और दर्शकों दोनों को चौंका दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं 29वें दिन का कलेक्शन।
दरअसल, आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने महज तीन हफ्तों में ही 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन 29वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने वन डिजिट में कलेक्शन किया। फिलहाल अभी फाइनल डेटा नहीं है। इसमें बदलाव हो सकता है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘धुरंधर’ का अब तक का कलेक्शन बेहद शानदार रहा है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार और तेज हुई और फिल्म ने 253.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा और इस दौरान 172 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।
चौथे हफ्ते में, जब आमतौर पर फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, तब भी ‘धुरंधर’ ने मजबूती दिखाई और 106.5 करोड़ रुपये जोड़ लिए। 29वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने करीब 6.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 745.1 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव संभव है।
फिल्म की कहानी एक देशभक्त जासूस की रोमांचक यात्रा पर आधारित है। रणवीर सिंह ने इसमें एक स्पाई एजेंट का किरदार निभाया है, जो देश के लिए जानलेवा मिशनों पर निकलता है। फिल्म में जासूसी, एक्शन, सस्पेंस और इमोशन का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर रिलीज ‘इक्कीस’ ने दूसरे दिन भी दिखाई मजबूती, जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘धुरंधर’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी दमदार कहानी, तेज रफ्तार स्क्रीनप्ले और रणवीर सिंह की पावरफुल परफॉर्मेंस है। लगातार चौथे हफ्ते तक दर्शकों का प्यार मिलना इस बात का सबूत है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस के घोड़े की तरह खुद को साबित किया है।