
धुरंधर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Worldwide Collection: इस साल बॉक्स ऑफिस पर छावा, सैयारा और कांतारा चैप्टर 1 जैसी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। करीब 10 महीनों तक छावा 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही। लेकिन साल के अंत में रिलीज हुई धुरंधर ने आते ही सारे समीकरण बदल दिए। इस फिल्म ने न सिर्फ 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पीछे छोड़ा, बल्कि दो साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिए।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म देश ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। दर्शकों की भीड़ और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि धुरंधर ने इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म अवतार 3 को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
धुरंधर का जादू सिर्फ भारतीय बाजार तक सीमित नहीं रहा। फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कारोबार किया है। भारत में रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने करीब 730 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं।
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान (2023) ने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था और यह टॉप-3 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में तीसरे नंबर पर थी। अब यह पोजिशन धुरंधर ने छीन ली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, महज 24 दिनों में धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1080.29 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसमें से 217.6 करोड़ रुपये विदेशी बाजारों से आए हैं।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर ने शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म का अब तक का भारत में कुल कलेक्शन 730.70 करोड़ रुपये हो चुका है। 24वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने 24.30 करोड़ रुपये की कमाई की।
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल को लेकर फरहाना भट्ट का बड़ा बयान, ‘फेक’ विवाद पर की खुलकर बात
अब चौथे हफ्ते में धुरंधर के सामने जवान और दंगल जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड हैं। जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1148.32 करोड़ और दंगल का 1968.03 करोड़ रुपये रहा है। धुरंधर जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं, जबकि दंगल तक पहुंचना अभी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।






