ध्रुव राठी और दीपिका पादुकोण (फोटो- सोशल मीडिया)
Dhruv Rathee Reaction On Deepika Padukone: यूट्यूबर और राजनीतिक कमेंटेटर ध्रुव राठी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने ‘The FAKE Beauty of Bollywood Celebrities’ नाम से एक वीडियो जारी किया, जिसमें बॉलीवुड की कई नामी अभिनेत्रियों पर स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट कराने का दावा किया गया। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली और अभिनेत्री के फैंस ध्रुव राठी पर भड़क उठे।
अपने वीडियो में ध्रुव राठी ने कहा कि कई अभिनेत्रियां करियर की शुरुआत में सांवली नजर आती थीं, लेकिन समय के साथ उनका रंग काफी साफ हो गया। उन्होंने दावा किया कि यह बदलाव न तो सिर्फ स्किन केयर रूटीन का नतीजा है और न ही धूप से दूरी बनाने का, बल्कि इसके पीछे ग्लूटाथियोन इंजेक्शन जैसे मेडिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, काजोल, शिल्पा शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े नामों का जिक्र किया।
हालांकि, दीपिका पादुकोण के फैंस को यह आरोप बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने ध्रुव राठी के वीडियो को बिना सबूत का दावा बताते हुए कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा कि दीपिका के लुक में बदलाव लाइटिंग, कैमरा क्वालिटी और मेकअप का असर हो सकता है, न कि कोई इंजेक्शन। वहीं दूसरे फैन ने कहा कि 2000 के दशक में टैनिंग और ब्रॉन्ज लुक का चलन था, जिसकी वजह से कई अभिनेत्रियां पहले ज्यादा सांवली दिखाई देती थीं।
Dhruv Rathee exposing Deepika Padukone in his latest video. how she has taken Glucothine injection to make herself look fair & undergone cosmetic procedures. pic.twitter.com/lTQ1H53sBn — Nagma X (@Nagma_1X) December 26, 2025
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि दीपिका पादुकोण आज भी कई मौकों पर नेचुरल लुक में नजर आती हैं और एयरपोर्ट या बिना मेकअप की तस्वीरों में उनका रंग पहले जैसा ही दिखता है। फैंस का मानना है कि किसी कलाकार के शरीर या त्वचा को लेकर इस तरह के आरोप लगाना गलत है, खासकर तब जब उसके पीछे कोई ठोस प्रमाण न हो। इस विवाद ने एक बार फिर बॉलीवुड में ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और स्किन कलर को लेकर चल रही बहस को तेज कर दिया है।