दीपिका पादुकोण बनेंगी विक्की कौशल की ‘महावतार’ की नायिका
Vicky Kaushal Mahavatar Heroine: विक्की कौशल की मेगा फिल्म ‘महावतार’ में दीपिका पादुकोण की एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लंबे समय से यह सवाल उठ रहा था कि इस बड़े बजट की माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल के अपोजिट कौन नज़र आएगा। अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स इस चर्चा को और पुख्ता करती हैं कि दीपिका ही इस फिल्म की प्रमुख एक्ट्रेस बन सकती हैं।
हाल ही में दीपिका पादुकोण को मुंबई स्थित मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में देखा गया। जैसे ही दीपिका की वहां मौजूदगी की तस्वीरें वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर ‘महावतार’ को लेकर उत्साह दो गुना हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स काफी समय से ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जो कहानी के भावनात्मक और आध्यात्मिक पक्ष को मजबूती से निभा सके, और उन्हें इसके लिए दीपिका से बेहतर चेहरा कोई नहीं लगा।
‘महावतार’ भगवान परशुराम की कहानी पर आधारित एक भव्य माइथोलॉजिकल फिल्म है। मेकर्स के अनुसार, इसमें फीमेल लीड का ग्राफ बेहद स्ट्रॉन्ग और कहानी के लिए अनिवार्य है। ऐसे में दीपिका पादुकोण का नाम फिल्म की टोन और कैरेक्टर के हिसाब से एक दम फिट बैठता है। हालांकि अभी बातचीत शुरुआती चरण में है, लेकिन अगर सब ठीक रहा, तो पहली बार दर्शक बड़े पर्दे पर विक्की कौशल और दीपिका को एक साथ देख पाएंगे।
निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक इस प्रोजेक्ट को अपने करियर का सबसे आध्यात्मिक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताते हैं। अमर कौशिक ने हाल ही में कहा था कि यह फिल्म उनके लिए ‘ईश्वर की देन’ जैसी है और इसे वह अत्यधिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि महिला किरदार को कहानी में बराबर का दर्जा मिलना चाहिए, जो दीपिका की एंट्री की संभावना को और मजबूत करता है।
यह फिल्म क्रिसमस 2026 पर रिलीज होने वाली है, और इसे एक मेगा विज़ुअल अनुभव बताया जा रहा है। विक्की कौशल पहले ही अपनी मेहनत और किरदार की तैयारी को लेकर चर्चा में हैं। अब अगर दीपिका इसमें जुड़ती हैं, तो फिल्म की स्टार वैल्यू और उम्मीदें दोनों आसमान छू सकती हैं। फैंस अब मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ‘महावतार’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक बड़े पैन-इंडिया सिनेमैटिक इवेंट के रूप में देखा जा रहा है।






