'तू मेरा बेटा ही है': धर्मेंद्र इस सुपरस्टार को मानते हैं अपना तीसरा बेटा, पुराना Video वायरल
Dharmendra Talks About Salman Khan: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र और सुपरस्टार सलमान खान के बीच एक बेहद गहरा और प्यारा रिश्ता है। हाल ही में धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटने के बाद, उनके कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो में उन्होंने सलमान खान को अपना ‘तीसरा बेटा’ बताया था। यह वीडियो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सेट का है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
धर्मेंद्र पाजी कुछ दिनों पहले अपनी तबीयत खराब होने के कारण मुंबई के जुहू स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, हालांकि अब वह डिस्चार्ज होकर अपने घर पर आराम कर रहे हैं और उनका इलाज वहीं चल रहा है। इस मुश्किल समय में उनके पुराने वीडियो फैंस को भावुक कर रहे हैं।
यह वायरल वीडियो तब का है जब धर्मेंद्र रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर मेहमान बनकर आए थे। शो के होस्ट सलमान खान पर प्यार लुटाते हुए, धर्मेंद्र ने मंच पर एक प्यारी सी बात कही थी। धर्मेंद्र ने सलमान खान से कहा था, “ज़रूर आऊंगा मैं। आपसे मोहब्बत है। तू मेरा बेटा ही है। मैंने कहा भी था तू मुझपे गया है।”
“I will definitely come. I have a lot of love for you. You are my son. Stay happy my son” The Heartwarming Bond Between #Dharmendra and #SalmanKhan pic.twitter.com/LaqtrHFGuU — Devil V!SHAL (@VishalRC007) November 12, 2025
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर की यह बात सुनकर सलमान खान भी मुस्कुरा दिए थे और हंसने लगे थे। इसके बाद ‘ही-मैन’ ने अपने ‘बेटे’ पर खूब प्यार लुटाया और कहा, “लव यू। खुश रहो बेटे। भगवान तुम्हारा भला करे।” धर्मेंद्र अक्सर सार्वजनिक मंचों पर सलमान खान के लिए अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या हिट? जानिए ‘थामा’ से लेकर ‘द ताज स्टोरी’ तक का क्या हुआ हश्र
धर्मेंद्र जिस तरह सलमान खान को अपना बेटा मानते हैं, उसी तरह भाईजान भी उन पर जान छिड़कते हैं। यही वजह है कि जब उन्हें पता चला कि धर्मेंद्र की हालत नाजुक है, तो वह उसी शाम ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उन्हें एडमिट करवाया गया था।
89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, दो दिन बाद ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सनी देओल, बॉबी देओल और उनकी पत्नी प्रकाश कौर चाहती थीं कि वह घर पर ही आराम करें और उनका इलाज वहीं हो।