इक्कीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dharmendra Last Movie Box Office Collection Day 2: नए साल के खास मौके पर 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। मजबूत कंटेंट और दमदार स्टारकास्ट के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाती नजर आ रही है। रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट नहीं आई, जिससे मेकर्स और दर्शकों दोनों को उम्मीद बंधी है।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘इक्कीस’ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। यह कलेक्शन ऐसे वक्त में आया, जब सिनेमाघरों में पहले से ही ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्में मौजूद हैं। इसके बावजूद ‘इक्कीस’ ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता हासिल की।
दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे तक फिल्म ने करीब 2.1 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जिसके साथ इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, यह आंकड़े फाइनल नहीं हैं और दिन खत्म होने तक इनमें बदलाव संभव है।
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘इक्कीस’ का कुल बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस के सिंपल हिट फॉर्मूले के मुताबिक, किसी भी फिल्म को हिट कहलाने के लिए अपने बजट का कम से कम दोगुना कलेक्शन करना होता है। ऐसे में ‘इक्कीस’ को हिट की कैटेगरी में शामिल होने के लिए 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना होगा।
फिलहाल फिल्म शुरुआती दौर में है और असली तस्वीर वीकेंड के बाद साफ होगी। अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा, तो आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
‘इक्कीस’ से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जो इसे और खास बनाती है। इसी फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।
ये भी पढ़ें- मेटा और गूगल पर चला डंडा, दिल्ली हाईकोर्ट से पवन कल्याण को मिली बड़ी राहत
फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसे मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। ‘इक्कीस’ भारतीय सेना के शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जिस वजह से दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से आगे बढ़ती है।