
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Hema Malini Visit Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद 31 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। हालांकि, अब उनकी वाइफ हेमा मालिनी ने हेल्थ को लेकर राहत भरा अपडेट दिया है।
दरअसल, धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की कार को अस्पताल के अंदर एंट्री करते हुए देखा गया। हालांकि, इस दौरान धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल एक फिल्म मीटिंग में व्यस्त थे, जबकि बॉबी देओल शूटिंग में बिजी हैं।
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के वेंटीलेटर पर शिफ्ट होने की खबरें तेज़ी से वायरल हो रही थीं। इस पर एक्टर की टीम ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया, “धर्मेंद्र जी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी हालत स्थिर है।” टीम के इस बयान के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें, इससे पहले अप्रैल 2025 में भी धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी हुई थी, जिसमें कॉर्निया ट्रांसप्लांट और मोतियाबिंद ऑपरेशन शामिल था। इसके बाद उन्होंने कहा था, “मुझमें अभी भी बहुत दम है।”
इसके अलावा कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर पैपराजी ने जब हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “वो अब बिल्कुल ठीक हैं।” इस बयान से भी साफ है कि एक्टर की स्थिति पहले से बेहतर है और डॉक्टर्स की देखरेख में धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मां के सामने रेणुका शहाणे को मैरिड प्रोड्यूसर ने दिया था शॉकिंग प्रपोजल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
आपको बता दें, 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में वो शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। अब वे निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म ‘अपने 2’ भी पाइपलाइन में है।






