सनी देओल ने बताया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट
Sunny Deol Meets Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती होने और उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरों के बीच, उनके बेटे और अभिनेता सनी देओल उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। सनी देओल आज दूसरी बार अपने पिता का हाल जानने के लिए अस्पताल आए थे। इस दौरान उनके चेहरे पर साफ मायूसी और चिंता देखने को मिली, जो उनके पिता की सेहत को लेकर उनकी परेशानी को दर्शाती है।
हॉस्पिटल में एंट्री लेते हुए सनी देओल काफी उदास और परेशान नजर आए। उन्होंने कैमरे के सामने हाथों से अपना चेहरा छुपाने की कोशिश भी की। इस भावुक पल में, सनी देओल अकेले नहीं थे। उनके बेटे, यानी धर्मेंद्र के पोते करण देओल (Karan Deol) और राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी उनके साथ गाड़ी में बैठे दिखाई दिए। परिवार के सदस्यों का लगातार अस्पताल पहुंचना धर्मेंद्र की सेहत की गंभीरता को उजागर करता है।
Mumbai, Maharashtra: Actor Sunny Deol reaches Breach Candy Hospital, where his father and actor Dharmendra has been admitted pic.twitter.com/kbHnft63OB — IANS (@ians_india) November 10, 2025
धर्मेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए, सनी देओल का परेशान होना स्वाभाविक था। अस्पताल में प्रवेश करते समय उनकी उदासी और चेहरे पर छाई मायूसी साफ तौर पर कैमरे में कैद हुई। यह पल बताता है कि भले ही वे बड़े पर्दे पर ‘एक्शन हीरो’ हों, लेकिन निजी जीवन में वे भी अपने पिता की सेहत को लेकर चिंतित हैं। सनी देओल ने इससे पहले भी सुबह में पिता की सेहत का जायजा लिया था।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की तस्वीर सामने रख हवन कर रहे फैंस, सेहत जल्द ठीक होने की मांग रहे दुआ
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच, सनी देओल की टीम ने फैंस से एक भावुक अपील की है। टीम ने मीडिया के जरिए धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट साझा करते हुए कहा, “मिस्टर धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वो निगरानी में हैं। आगे की टिप्पणियां और अपडेट मिलने पर शेयर किए जाएंगे। सभी से रिक्वेस्ट है कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें और परिवार की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें।” इस अपील से यह स्पष्ट होता है कि परिवार इस मुश्किल वक्त में गोपनीयता बनाए रखना चाहता है।
इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जिसने फैंस के बीच डर का माहौल बना दिया था। इन खबरों को लेकर भी सनी देओल की टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया। टीम ने कहा, “हमेशा की तरह ये अफवाह फैलाई जा रही है, सर की हालत में सुधार हो रहा है। वो निगरानी में हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।” टीम ने वेंटिलेटर की खबरों को खारिज करते हुए फैंस को राहत दी है। इससे पहले, हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंची थीं और उन्होंने भी सभी से एक्टर के लिए दुआ करने की अपील की थी।