धर्मेंद्र की बीमारी के बाद पहला वीडियो आया सामने
Dharmendra Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी सेहत को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि, 12 नवंबर 2025 को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वह घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसने उनके फैंस और परिवार दोनों को भावुक कर दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके आसपास मेडिकल स्टाफ और परिवार के सदस्य मौजूद हैं। वीडियो को एक फेसबुक फैनपेज ने शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से इंटरनेट पर फैल गया। इसमें धर्मेंद्र को ऑक्सीजन सपोर्ट पर देखा जा सकता है, जबकि उनका चेहरा थका हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में सबसे भावुक कर देने वाला पल वह है जब धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उन्हें देखकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह पति से कहती सुनी जा सकती हैं कि उठो धर्मेंद्र, जल्दी ठीक हो जाओ। यह सीन देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। धर्मेंद्र की बिगड़ती हालत ने पूरे देओल परिवार को झकझोर दिया है।
वीडियो में सनी देओल और बॉबी देओल भी मौजूद हैं। दोनों अपने पिता को इस हालत में देखकर बेहद परेशान नजर आते हैं। सनी अपनी मां को संभालने की कोशिश करते हैं और उन्हें गले लगाकर शांत करते हैं। बॉबी भी चुपचाप खड़े होकर अपने आंसू पोंछते दिखते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और फैंस धर्मेंद्र की जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने अपने शादी में चाचा मुकेश भट्ट को नहीं बुलाया, बोले- दिल को बहुत बुरा लगा
देओल परिवार ने धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे अब पहले से बेहतर हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। हेमा मालिनी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि धर्मजी अब घर पर हैं। यह वक्त हमारे परिवार के लिए बहुत कठिन है, लेकिन हमें खुशी है कि वह अपनों के बीच हैं। धर्मेंद्र के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। हर कोई यही चाहता है कि सिनेमा के इस “ही-मैन” की मुस्कान जल्द लौट आए और वे एक बार फिर पहले की तरह स्वस्थ दिखें।