
आलिया भट्ट ने अपने शादी में चाचा मुकेश भट्ट को नहीं बुलाया
Alia Bhatt Uncle Mukesh Bhatt: भट्ट परिवार के भीतर रिश्तों में आई दूरी अब किसी से छिपी नहीं है। फिल्ममेकर मुकेश भट्ट, जिन्होंने अपने भाई महेश भट्ट के साथ मिलकर आशिकी, सड़क, मर्डर और राज जैसी हिट फिल्में दीं, ने हाल ही में अपने निजी रिश्तों को लेकर दिल खोलकर बात की। साल 2021 में दोनों भाइयों के बीच आई प्रोफेशनल दरार के बाद से भट्ट परिवार में खामोशी छा गई थी। अब मुकेश ने खुलासा किया है कि उनकी अपनी भतीजी आलिया भट्ट से कोई बातचीत नहीं होती कि यहां तक कि उन्हें आलिया और रणबीर कपूर की शादी में भी निमंत्रण नहीं मिला।
मुकेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शादी में बुलावा न मिलने से गहरा दुख हुआ। उन्होंने कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझे बुरा नहीं लगा, तो मैं पाखंडी होऊंगा। बेशक, मुझे बुरा लगा। मैं आलिया से बहुत प्यार करता हूं कि सिर्फ उससे ही नहीं, शाहीन से भी। इसलिए जब उसकी शादी हुई, तो मुझे लगा कि मेरी अपनी बेटी की शादी है। मैं वहां जरूर जाना चाहता था।
मुकेश ने आगे बताया कि वो अब तक आलिया और रणबीर की बेटी राहा कपूर से नहीं मिले हैं, जो अब तीन साल की हो चुकी हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जब पता चला कि आलिया मां बनने वाली है, फिर जब राहा का जन्म हुआ, तो मेरी आंखें उसे देखने के लिए तरस गईं। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने आलिया भट्ट से संपर्क करने की कोशिश की, तो मुकेश ने साफ कहा कि मैंने कोशिश नहीं की क्योंकि मैं उन्हें किसी असहज स्थिति में नहीं डालना चाहता था। मैंने कोई मैसेज नहीं किया, लेकिन दिल से दुआएं दी हैं। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ हैं।
ये भी पढ़ें- मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी की हुई घर से विदाई, गौरव और प्रणित का फूटा गुस्सा
इसी बीच, फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने भी महेश और मुकेश भट्ट के रिश्तों में आई खटास को लेकर एक पुरानी घटना साझा की थी। उन्होंने बताया था कि महेश भट्ट ने एक बार उनसे कहा था कि तुम कंपनी से निकल जाओ। सालों तक मेरे भाई ने मेरा शोषण किया है, मैं नहीं चाहता कि वो तुम्हारा करे। इस बयान ने तब इंडस्ट्री में काफी हलचल मचा दी थी। मुकेश भट्ट के इन बयानों से यह साफ है कि परिवार में अब भी पुराना दर्द बना हुआ है। फिर भी, उन्होंने बातचीत के अंत में कहा कि मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि सब खुश रहें। अगर मेरी दुआएं उन तक पहुंचती हैं, तो वही मेरे लिए काफी है।






