धनुष और मृणाल ठाकुर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanush Dating Mrunal Thakur: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने लव अफेयर की अटकलों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों को हाल ही में एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब मृणाल की बर्थडे पार्टी से सामने आया एक वीडियो इस चर्चा को और हवा दे रहा है।
दरअसल, 1 अगस्त 2025 को मृणाल ठाकुर ने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में अभिनेता धनुष भी खास मेहमान के तौर पर शामिल हुए। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि धनुष और मृणाल एक-दूसरे का हाथ पकड़े आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा मृणाल धनुष के कान में कुछ कहती नजर आ रही हैं, जिससे दोनों के बीच की नजदीकियों की ओर इशारा मिल रहा है।
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे हैं। वीडियो में धनुष ब्लैक जैकेट में नजर आए, बल्कि मृणाल ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस दिखाई दी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Dhanush and Mrunal Thakur are dating? pic.twitter.com/ItWYJdsm8a
— Aryan (@Pokeamole_) August 3, 2025
धनुष और मृणाल को इससे पहले भी कई बार एक साथ देखा गया है। जुलाई 2025 में जब धनुष ने आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग पूरी की थी, तो रैपअप पार्टी में मृणाल भी नजर आई थीं। इसके अलावा, दोनों को काजोल की फिल्म मां की स्क्रीनिंग पर भी स्पॉट किया गया था। यही नहीं, हाल ही में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर पर भी दोनों साथ देखे गए थे। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें- इस एक्टर की बीवी को फराह खान ने बुलाया सौतन, कहा- ‘कास्टिंग काउच करना चाहती हूं…’
हालांकि, अभी तक इन अफवाहों को लेकर न तो धनुष और न ही मृणाल ठाकुर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है।खास बात ये है कि धनुष पहले रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ शादीशुदा थे, लेकिन 18 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर इन दिनों सन ऑफ सरदार 2 की सफलता का जश्न मना रही हैं, जबकि धनुष जल्द ही तेरे इश्क में में नजर आएंगे।