धनुष (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Idli Kadhai Movie Release Date: साउथ अभिनेता और निर्देशक धनुष की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। हाल ही में चेन्नई में फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट भी आयोजित किया गया, जहां धनुष ने इस अनोखे फिल्म नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी का खुलासा किया।
दरअसल, धनुष ने बताया कि आमतौर पर फिल्मों के नाम नायक या प्रमुख किरदार के नाम पर रखे जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, “इस फिल्म में असली नायक इडली की दुकान है। इसलिए इसका नाम ‘इडली कढ़ाई’ रखा गया।”
धनुष ने बताया कि यह विचार उन्हें तब आया जब वे अपने सहयोगी श्रेयस और अश्वथ के साथ विदेश में एक मीटिंग से लौटे थे। अकेले कमरे में बैठकर उन्होंने इलैयाराजा का गाना ‘नान एरिकाराई…’ सुना। इस गाने ने उन्हें अपने बचपन की यादें ताजा कर दीं, जब उनकी मां उन्हें गर्मियों में नानी के घर ले जाती थीं। उस छोटे से गांव में जहां बस दो बसें चलती थीं, एक इडली की दुकान थी, जिसकी इडली धनुष को बहुत पसंद थी।
उन्होंने आगे बताया कि वे और उनकी बहनें खेतों से फूल इकट्ठा करके बेचते थे और उस छोटी सी कमाई से इडली खाने का मजा लेते थे। वहीं का स्वाद आज भी उन्हें कहीं और नहीं मिला। इस याद ने उन्हें फिल्म के लिए प्रेरित किया और इस नाम को चुनने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें- अंधकार और आस्था की जबरदस्त टक्कर, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधरा’ का मोशन पोस्टर जारी
फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को पहले अप्रैल में रिलीज किया जाना था, लेकिन शूटिंग में थोड़ी देरी होने की वजह से अब इसे 1 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म डॉन पिक्चर्स के बैनर तले धनुष और आकाश भास्करन द्वारा निर्मित की जा रही है।
फिल्म में नित्या मेनन मुख्य भूमिका में धनुष के अपोजिट नजर आएंगी, जबकि अरुण विजय फिल्म के खलनायक के रूप में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। साथ ही सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राज किरण जैसे कलाकार भी फिल्म में शामिल हैं। संगीत की जिम्मेदारी जीवी प्रकाश कुमार संभाल रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)