धनुष (फोटो-सोशल मीडिया)
Dhanush Birthday: साउथ सुपरस्टार धनुष आज तमिल सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जिस एक्टिंग के लिए आज उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलते हैं, कभी वह उसी एक्टिंग से दूर भागते थे। बचपन में अभिनय के नाम से ही वह परेशान हो जाते थे और एक्टिंग स्कूल से बचने के लिए उन्होंने उपवास तक रखे थे।
धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है और उनका जन्म 28 जुलाई 1983 को चेन्नई में हुआ था। धनुष आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मी माहौल में पले-बढ़े धनुष के पिता कस्तूरी राजा और भाई सेल्वाराघवन तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं। लेकिन इसके बावजूद धनुष को फिल्मों में कोई रुचि नहीं थी। उनकी दिलचस्पी शेफ बनने में थी।
जब परिवार ने उन्हें एक्टिंग की दिशा में धकेलने की कोशिश की, तो उन्होंने विरोध करते हुए खाना छोड़ दिया और उपवास तक रखने लगे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने मजबूरी में एक्टिंग सीखी और धीरे-धीरे अभिनय की दुनिया में रम गए। धनुष ने 2002 में फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसे उनके पिता ने डायरेक्ट किया था।
साल 2006 में आई ‘पुधुपेट्टई’ से उन्हें पहचान मिली, लेकिन 2011 की फिल्म ‘आदुकलम’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इसी साल उनका गाया गाना ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ इंटरनेट पर तहलका मचा गया और यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने वाला भारत का पहला गाना बना।
ये भी पढ़ें- आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को दिया फिल्मी सरप्राइज, इमोशनल हुए क्रिकेटर
2013 में उन्होंने फिल्म ‘रांझणा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसने उन्हें पूरे भारत में लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद ‘शमिताभ’, ‘अतरंगी रे’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने दमदार अभिनय किया। साल 2019 की ‘असुरन’ में एक किसान का किरदार निभाकर उन्होंने फिर से राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। 2022 में वह हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में भी नजर आए। आज धनुष ना सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक ग्लोबल आइकन बन चुके हैं, जो अपनी सादगी, मेहनत और अभिनय के दम पर लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं।